कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर बरस रहा है. भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है. पाकिस्तान के तमाम दिग्गज कलाकार अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस लिस्ट में नावेद रजा से लेकर अबरार उल हक तक शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन पाकिस्तानी सेलेब्स के बारे में जो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
दिग्गज पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने खुद के कोरोना से संक्रमित होने की खबर 31 मई को एक पोस्ट करके दी थी. अबरार ने लिखा, "मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मुझे होम क्वारनटीन किया गया है. हालांकि इंशाअल्लाह मैं अपना काम स्काइप के जरिए करता रहूंगा."
एक्ट्रेस सकीना सामो भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं. पिछले दिनों ही उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर प्रकाश में आई थी. इसके कुछ दिन बाद उनके निधन की झूठी खबरें भी वायरल होने लगीं जिसके बाद जिसके बाद इन खबरों का खंडन किया गया था.
दिग्गज पाकिस्तानी डिजाइनर आमिर अदनान ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैन्स को इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. आमिर ने लिखा- जैसे ही आपको खुद में कोरोना के कोई लक्षण नजर आते हैं आप खुद को आइसोलेट कर लीजिए और जितना जल्द हो सके टेस्ट करवाइए. मैं स्टीम ले रहा हूं और दिन में 6 बार नमक वाले गरम पानी से गार्गल कर रहा हूं.
डिजाइनर माहीन खान ने भी सोशल मीडिया पोस्ट करके ही दुनिया को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा, "प्यारे दोस्तों मुझे 8 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आज मेरा बुखार उतर गया है. अल्लाह का करम है."
पूर्व पाकिस्तानी एक्ट्रेस रुबिना अशरफ भी कोरोना से रिकवर कर रही हैं. उन्हें होम क्वारनटीन किया गया है. बीते दिनों उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने और आईसीयू में जाने की खबरें भी आई थीं.
पाकिस्तानी कॉमेडियन एक्टर वासे चौधरी ने ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैन्स के साथ शेयर की थी. उन्होंने लिखा, "मुझे कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और सेल्फ क्वारनटीन हूं. मुझे कोई सिम्टम्स नहीं हैं. मैंने उन लोगों को इस बारे में सूचित कर दिया है जिनके संपर्क में मैं पिछले दिनों आया हूं. उन्हें भी खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा है."
पाकिस्तानी टीवी होस्ट और कॉमेडियन शफात अली ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में फैन्स को बताया है. उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के से लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया था.
पाकिस्तानी एक्टर नावेद रजा ने खुद को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कहा, "अगर आप अपने परिवार से 2 प्रतिशत भी प्यार करते हैं तो ये सब रोक दीजिए. कोरोना के रहते कोई पार्टी मत करिए."