हिना खान काफी खुशमिजाज और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती हैं. कभी किचन में खाना बनाते हुए तो कभी जिम में पसीना बहाते हुए, हिना खान के वीडियोज और फोटोज को काफी पसंद किया जाता है.
अब एक्ट्रेस ने कुछ नई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में हिना खान बेहद क्यूट लग रही हैं. हिना का नया लुक भी देखने को मिल रहा है.
दरअसल, हिना खान ने नया हेयरस्टाइल लिया है. एक्ट्रेस ने हेयर कट लिया है. इसी के साथ हिना ने एक मैसेज भी लिखा है.
अपने
नए हेयरकट को फ्लॉन्ट करते हुए हिना खान ने लिखा- सरप्राइज डियर स्ट्रेस,
गुडबाय. कुछ टेंशन को काट दिया. #NewLook #HairCut #QuarantineEffect.
मालूम हो कि हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपने वीडियोज और फोटोज से फैन को एंटरटेन करती हैं.
हिना खान की फोटोज को काफी पसंद किया जाता है. वर्क फ्रंट पर हिना खान ने राजन शाही के टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से करियर की शुरुआत की थी.
इस शो में हिना के कैरेक्टर का नाम अक्षरा होता है. शो में हिना को काफी पसंद किया गया. उनकी एक्टिंग को सराहा गया.
इसके बाद हिना रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आईं. इस शो को उन्होंने जीता तो नहीं लेकिन, सुर्खियां खूब बटोरीं.
अब हिना बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड से डेब्यू किया.
फोटोज- हिना खान इंस्टाग्राम