स्टार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस शो का नाम होगा गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान. ये एक स्पूफ बेस्ड शो होगा जिसमें शिल्पा शिंदे, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले, सिद्धार्थ सागर, पारितोष त्रिपाठी और जतिन सूरी किरदारों को प्ले करते नजर आएंगे. ये शो की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें हैं जिनमें इसकी स्टार कास्ट नजर आ रही है.
इस शो के एपिसोड जल्द ही टीवी पर प्रसारित किए जाएंगे. पहले एपिसोड में शिल्पा शिंदे हम आपके हैं कौन की माधुरी दीक्षित बनी नजर आएंगी. जबकि उपासना सिंह बाहुबली की शिवगामी देवी का किरदार करेंगी.
शो में सुनील ग्रोवर का रोल वही होगा जो द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरण सिंह का होता है. शो के थीम के हिसाब से बताएं तो वह एक डॉन का किरदार निभाते नजर आएंगे जो एंटरटेन होना चाहता है और बाकी के कलाकार आकर उनके आगे परफॉर्म करेंगे.
हालांकि अर्चना की तरह वह सिर्फ शो पर बैठकर कंटेस्टेंट्स से बातें करने और हंसने के अलावा बीच-बीच में एक्ट भी करेंगे. एक और चीज जो अलग है वो ये कि कपिल के शो की तरह इस शो में कोई सेलेब्स नहीं आया करेंगे.
ये शो टीवी चैनल स्टार भारत पर प्रसारित किया जाएगा क्योंकि स्टार अपने इस चैनल को बतौर कॉमेडी चैनल कनवर्ट करना चाह रहा है. इस शो का प्रोडक्शन नीति सिमोन्स और प्रीति सिमोन्स करेंगी जो कि द कपिल शर्मा शो की क्रिएटिव डायरेक्टर हुआ करती थीं.
सिद्धार्थ सफर एक बार फिर से मौसी के अवतार में नजर आएंगे. जबकि सुगंधा और संकेत की जोड़ी अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करेगी.
सुनील ग्रोवर और उपासना सिंह दोनों ही द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि कपिल शर्मा से झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया और इसके बाद कभी भी साथ में ऑनस्क्रीन नजर नहीं आए.