ग्लैमर वर्ल्ड में खुद को स्टैब्लिश करना काफी मुश्किल है. ऐसा कहा जाता है कि कि जो एक्ट्रेस खुद को मेंटेन किए हुए है, स्मार्ट और ग्लैमरस है वो ही सफलता की सीढ़ी चढ़ती है. ऐसी कई एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है. अक्सर एक्ट्रेस सामने आती हैं और अपनी आपबीती बताती हैं कि उनके बढ़े वजन कारण कई बार रिजेक्शन और लोगों के भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ता है.
लेकिन टीवी की दुनिया में ऐसी भी कई एक्ट्रेस ने जिन्होंने बढ़े वजन को लेकर लोगों की सोच को पटल कर रख दिया. इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया.
वाहबिज दोराबजी
वाहबिज दोराबजी टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. वाहबिज को प्यार की एक कहानी और बहू हमारी रजनीकांत के लिए जाना जाता है. फिलहाल एक्ट्रेस ने काफी वजन कम किया है.
डेलनाज ईरानी
डेलनाज ईरानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. डेलनाज प्लस साइज होने के बावजूद भी इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए हुए हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.
अंजलि आनंद
अंजलि ने स्टार प्लस के शो ढाई किलो प्रेम से टीवी पर डेब्यू किया था. अंजलि को पहचान कुल्फी कुमार बाजेवाला शो से मिली. अंजलि आज टीवी की दुनिया में बड़ा नाम हैं.
रिताशा राठौड़
बढ़ो बहू में कोमल का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ छोटे परदे का जाना-माना नाम हैं. रिताशा काफी कूल हैं.
अक्षया नायक (Akshaya Naik)
अक्षया ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के भाई की बेटी का किरदार निभाया था. इस शो से उन्हें खूब पहचान मिली थी. इसके बाद वो ये रिश्ते हैं प्यार के में भी दिखीं.
भारती सिंह
भारती सिंह को कौन नहीं जानता. टीवी की कॉमेडी क्वीन जो आज घर-घर में मशहूर हैं. प्लस साइज होने के बावजूद भी भारती ने अपने टैलेंट से लोगों की बोलती बंद कर दी.
पुष्टि शक्ति
पुष्टि ने भी कई टीवी शोज में काम किया है. वो फिल्मों में भी नजर आईं. वो हम पांच, जस्सी गिल, माही वे, प्यार को हो जाने दो जैसे शोज से पहचान बनाई.