फिक्शनल कहानियों पर तो खूब सारी फिल्में बनती हैं, लेकिन रियल लाइफ के किरदारों से प्रेरित फिल्मों का अलग ही लेवल होता है. रियल कैरेक्टर्स को पर्दे पर सेम-टू-सेम प्ले करना आसान नहीं होता और यहीं एक कलाकार की कला सामने आती है.
शकुंतला देवी
हाल ही में रिलीज शकुंतला देवी ऐसा ही एक उदाहरण है जिसमें एक्ट्रेस विद्या बालन ने कमाल का काम किया है. ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से फेमस गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक में विद्या बालन हुबहू शकुंतला देवी को कॉपी करती नजर आईं. अमेजन प्राइम पर रिलीज इस फिल्म को ढेर सारे पॉजिटिव रिव्यूज मिले.