scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले फैन ने मुंडवाया सिर, लिखे थे 3000 खत

श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले फैन ने मुंडवाया सिर, लिखे थे 3000 खत
  • 1/6
भारतीय सिनेमा की चांदनी श्रीदेवी की अचानक मौत से सिनेमा जगत को तगड़ा झटका लगा है. 28 फरवरी को उनका मुंबई में अंतिम संस्‍कार कर दिया गया. श्रीदेवी के निधन के बाद उनसे जुड़ी दिलचस्प जानकारियां एक-एक कर सामने आ रही हैं. अब उनका एक एक अनोखा फैन सामने आया है, वह श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रशंसक ने श्रीदेवी से मिलने के लिए करीब 3 हजार खत भी लिखे हैं. आइए मिलते हैं उस फैन से जिसने श्रीदेवी की वजह से अब तक नहीं की शादी...

श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले फैन ने मुंडवाया सिर, लिखे थे 3000 खत
  • 2/6
यह प्रशंसक मध्‍य प्रदेश का है. श्रीदेवी के निधन के बाद इसने अपना सिर मुंडवा लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्‍योपुर के निवासी ओमप्रकाश मेहरा श्रीदेवी को मन से अपनी पत्‍नी मानते थे. रविवार (4 मार्च) को उन्‍होंने ददुनि गांव के स्‍कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की और वहीं पर अपना मुंडन कराया.

PHOTO: श्रीदेवी
श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले फैन ने मुंडवाया सिर, लिखे थे 3000 खत
  • 3/6
इस दौरान श्रीदेवी की तस्‍वीर पर फूल-माला चढ़ाई गई. ओमप्रकाश ने श्रीदेवी को तीन हजार से ज्‍यादा ख़त भी लिखे, मगर कभी मिलने का मौाक नहीं मिला. 

PHOTO: श्रीदेवी
Advertisement
श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले फैन ने मुंडवाया सिर, लिखे थे 3000 खत
  • 4/6
ओमप्रकाश ने स्कूल के दौरान श्रीदेवी की पहली फिल्‍म देखी थी. तभी से वो श्रीदेवी का प्रशंसक बन गया. उसने श्रीदेवी से मिलने की बहुत कोशिश की.

PHOTO: बेटी जाह्नवी के साथ श्रीदेवी
श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले फैन ने मुंडवाया सिर, लिखे थे 3000 खत
  • 5/6
उनके मुताबिक निधन की खबर मिलने के बाद से ओमप्रकाश ने खाना-पीना छोड़ रखा था. उन्‍होंने श्रीदेवी से शादी का मन भी बनाया था, इसी वजह से आज तक विवाह नहीं किया.

PHOTO: परिवार के साथ श्रीदेवी
श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले फैन ने मुंडवाया सिर, लिखे थे 3000 खत
  • 6/6
श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानने वाले शख्स ने अपनी मां के श्राद्ध में भी मुंडन नहीं कराया था.

PHOTO: पति बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी
Advertisement
Advertisement