scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार

PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 1/10
बॉलीवुड में अपने दम पर पहली फीमेल सुपरस्टार का दर्जा हास‍िल करने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी दुनिया को अलवि‍दा कह चुकी हैं. अब फिल्मों में ही उनकी यादें बची हुई हैं. पति और अपनी दोनों बेटियों के बीच सिमटी श्रीदेवी की लाइफ का एक हिस्सा ऐसा भी है जिसके बारे में कम ही बातें हुई हैं. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को शिवकाशी, तमिलनाडु में हुआ था.
PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 2/10
चांदनी का असली नाम श्रीअम्मा यंगर अयप्पन था. उनके पिता अय्यपन एक वकील थे और उनकी मां का नाम राजेश्वरी था. श्रीदेवी की एक बहन श्रीलता और दो सौतेले भाई आनंद और सतीश हैं.
PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 3/10
4 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम शुरू करने वाली श्रीदेवी कभी स्कूल नहीं गईं और इसका मलाल उन्हें जिंदगीभर रहा.  तमिल और तेलुगु के अलावा श्रीदेवी हिन्दी भी काफी अच्छी बोलती थीं और उससे भी कहीं ज्यादा अच्छी उनकी इंग्लिश थी.
Advertisement
PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 4/10
श्रीदेवी की फैमिली से उनकी ज्यादा नहीं पटी. उनकी बहन श्रीलता ने तो प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में उनपर केस भी कर दिया था.
PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 5/10
वहीं खबरों की मानें तो प्रॉपर्टी के चक्कर में उनके भाइयों ने उन्हें चेन्नई के घर में नजरबंद कर लिया था. ताकि वो अपनी वहां की सारी प्रॉपर्टी उनके नाम कर दें. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि श्रीदेवी के भाइयों ने उनकी मां को अपने पक्ष में कर लिया था.
PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 6/10
श्रीदेवी किसी तरह से वहां से निकलने में कामयाब हुईं और फिर वो मुंबई आकर अकेली ही रहीं.
PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 7/10
खबरों के मुताबिक, इस दुख के समय श्रीदेवी का साथ उनकी दोस्त रहीं मोना कूपर ने दिया और उन्हें अपने घर भी रखा. बाद में बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी का अफेयर हो गया और मोना कूपर के साथ उनकी दोस्ती में दरार आ गई.
PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 8/10
एक इंटरव्यू में मोना ने कहा था कि हमारे रिश्ते में कुछ नहीं बचा था और हम इस रिश्ते को एक और मौका नहीं दे सकते थे. क्योंकि श्रीदेवी एक बच्ची की मां बन चुकी थीं. दोनों ने 2 जून 1996 को शादी कर ली थी. 25 मार्च 2012 को कैंसर से मोना की मौत हो गई थी.
PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 9/10
बोनी कपूर और श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. वहीं बोनी की पहली पत्नी मोना के दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं.
Advertisement
PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी के सौतेले भाई, कुछ ऐसा है पूरा परिवार
  • 10/10
बता दें कि बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की 24 फरवरी को दुबई में मौत हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुताबिक, श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल है. होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई.
Advertisement
Advertisement