श्रीदेवी की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. कुछ ऐसा ही हाल हुआ जब कंगना रनौत को उनकी मौत की खबर सुनीं. खबरों की मानें तो कंगना को श्रीदेवी की मौत का सदमा ऐसा लगा कि वो बीमार हो गईं.
हाल ही में कंगना ने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए बचपन की यादें ताजा कीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं जब टीवी पर उन्हें देखती थी तो बस यहीं लगता था कि कैसे भी टीवी तोड़कर उन्हें अपने घर ले जा सकूं.
इंटरव्यू के दौरान कंगना काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने बताया कि मैं अपने स्कूल के प्रोग्राम में उनके जैसे तैयार हुआ करती थी. मेरी दादी हमेशा मुझे कहती कि तुम श्रीदेवी लगती हो.
कई सालों बाद मैंने उनका चार्ली चैप्लन लुक और कांटे नहीं कटते गाना देखा. मैं ये देखकर हैरान थी कि ये दोनों अदाकारा अलग नहीं एक हैं.
मेरे लिए उस दौरान यकीन कर पाना मुश्किल था. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं और हमेशा रहूंगी.
कंगना ने यह भी बताया कि श्रीदेवी ने उनकी परफॉमेंस को एक फिल्म में काफी पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने मुझे फोन करके बधाई भी दी थी.
बता दें श्रीदेवी की मौत से दुखी कंगना ने इस बार होली का त्योहार नहीं मनाया. इन दिनों वह बीकानेर में फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं. इस कारण वह श्रीदेवी के अंतिम दर्शन भी नहीं कर सकीं थीं.