संजीदा शेख और आमिर अली टीवी के मोस्ट फेवरेट और पॉपुलर कपल में शुमार किए जाते हैं. दोनों का प्यार और बॉन्ड हमेशा ही फैन्स को कपल गोल्स देते आया है. फैन्स भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. लेकिन ये खबर संजीदा और आमिर के फैन्स को परेशान कर सकती है.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो संजीदा और आमिर के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये दोनों फिलहाल एक दूसरे से अलग रह रहे हैं.
आमिर और संजीदा के करीबी सूत्रों ने बताया- संजीदा और आमिर एक दूसरे के साथ नहीं रह रहे हैं. उन दोनों के बीच काफी इश्यूज चल रहे हैं.
सूत्रों ने आगे बताया- इन दोनों के रिश्ते में प्रॉब्लम्स की अभी शुरुआत ही हुई है. सूत्र ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर जो दुनिया दिखती है हकीकत उससे अलग ही होती है.
आमिर से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहें हैं और इसके बाद उन्होंने कुछ नहीं कहा.
अभी तक आमिर और संजीदा ने अपने रिश्ते में चल रहे इश्यूज पर खुलकर बात नहीं की है.
बता दें कि आमिर और संजीदा ने साल 2012 में शादी की थी. इन दोनों को एक दूसरे के साथ एक लंबा समय हो चुका है. ये दोनों नच बलिए के विनर भी रह चुके हैं.