scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा

रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 1/10
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपने सोशल वर्क की वजह से चर्चा में रहते हैं. इस बार वे मुंबई वर्सोवा बीच की सफाई को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. जी हां, रणदीप ने हाल ही में मुंबई के इस समुद्र तट की सफाई में अपना योगदान दिया. वे बार‍िश में भीगते हुए बीएमसी वर्कर्स के साथ कचरा उठाते नजर आए. एक्टर ने बीच से फोटोज भी साझा किए हैं.

रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 2/10
कोरोना वायरस पैन्डेमिक के बीच लोगों ने बाहर निकलना छोड़ दिया और इस दौरान सी बीच पर कचरे का अंबार लग गया. फोटोज में साफ देखा जा सकता है क‍ि कैसे रणदीप और बाकी वोलंट‍ियर्स भी किनारे पर जमा कचरा उठा रहे हैं.

रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 3/10
वैसे रणदीप और बाकी वोलंट‍ियर्स ने इस सफाई अभ‍ियान के बीच अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा. वे हाथों में ग्लव्स और मुंह पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने एक वीड‍ियो भी शेयर किया है जिसमें वे लोग फेस शील्ड भी पहने हुए हैं.

Advertisement
रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 4/10
रणदीप हुड्डा ने एक वीड‍ियो में शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वर्सोवा सी बीच से 16 टन या कहें 4 ट्रैक्टर भर कर कचरा निकाला गया है. कचरे में सबसे अध‍िक मात्रा सिंगल यूज प्लास्ट‍िक की थी.

View this post on Instagram

When the #Environment mess & exploitation was staring at me, My 1st response like most was "somebody else must clear the mess”. The truth was "We are in it together and I must also be responsible" so Inspired by on ground doers like @afrozshah_ I am doing my bit in my backyard. Are you? #BeTheChange . जब पर्यावरण के गंद और शोषण को मैंने देखा तो ज़्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख़याल आया के “ये किसी और का काम है” पर सच्चाई ये थी के “हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं तो ये मेरी ज़िम्मेवारी भी बनती है” मैं अफ़रोज़ शाह जैसे ज़मीन पे खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस में जो मुझ से हो सकता है करता हूँ। क्या आप कर रहे हैं ?

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 5/10
एक्टर ने वीड‍ियो के साथ एक नोट भी लिखा- 'पर्यावरण के गंध और शोषण को मैंने देखा तो ज़्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख्याल आया के “ये किसी और का काम है” पर सच्चाई ये थी के “हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं तो ये मेरी जिम्मेवारी भी बनती है”


रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 6/10
'मैं अफ़रोज़ शाह जैसे जमीन पर खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस में जो मुझ से हो सकता है करता हूं. क्या आप कर रहे हैं?'

रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 7/10
वैसे बता दें रणदीप पहले भी कई बार इस तरह के कामों में अपना हाथ बंटा चुके हैं. वे इससे पहले भी प्लास्ट‍िक का इस्तेमाल बंद करने पर जोर दे चुके हैं. उन्होंने लोगों से कई बार अपील की कि वे जहां तक हो सके प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करें.

रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 8/10
वर्क फ्रंट पर, लॉकडाउन में हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' रिलीज हुई थी. इसमें क्रिस हेम्सवर्थ के साथ रणदीप हुड्डा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. इसमें एक्टर जबरदस्त एक्शन करते नजर आए. 

रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 9/10
वहीं बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिछली बार 'लव आजकल' में देखा गया था. इसमें वे सारा अली खान के दोस्त और मेंटर बने दिखाए दिए थे.

Advertisement
रणदीप हुड्डा ने बार‍िश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
  • 10/10
Photos: Instagram    

Advertisement
Advertisement