बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपने सोशल वर्क की वजह से चर्चा में रहते हैं. इस बार वे मुंबई वर्सोवा बीच की सफाई को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. जी हां, रणदीप ने हाल ही में मुंबई के इस समुद्र तट की सफाई में अपना योगदान दिया. वे बारिश में भीगते हुए बीएमसी वर्कर्स के साथ कचरा उठाते नजर आए. एक्टर ने बीच से फोटोज भी साझा किए हैं.
कोरोना वायरस पैन्डेमिक के बीच लोगों ने बाहर निकलना छोड़ दिया और इस दौरान सी बीच पर कचरे का अंबार लग गया. फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे रणदीप और बाकी वोलंटियर्स भी किनारे पर जमा कचरा उठा रहे हैं.
वैसे रणदीप और बाकी वोलंटियर्स ने इस सफाई अभियान के बीच अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा. वे हाथों में ग्लव्स और मुंह पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे लोग फेस शील्ड भी पहने हुए हैं.
रणदीप हुड्डा ने एक वीडियो में शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वर्सोवा सी बीच से 16 टन या कहें 4 ट्रैक्टर भर कर कचरा निकाला गया है. कचरे में सबसे अधिक मात्रा सिंगल यूज प्लास्टिक की थी.
एक्टर ने वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा- 'पर्यावरण के गंध और शोषण को मैंने देखा तो ज़्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख्याल आया के “ये किसी और का काम है” पर सच्चाई ये थी के “हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं तो ये मेरी जिम्मेवारी भी बनती है”
'मैं अफ़रोज़ शाह जैसे जमीन पर खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस में जो मुझ से हो सकता है करता हूं. क्या आप कर रहे हैं?'
वैसे बता दें रणदीप पहले भी कई बार इस तरह के कामों में अपना हाथ बंटा चुके हैं. वे इससे पहले भी प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने पर जोर दे चुके हैं. उन्होंने लोगों से कई बार अपील की कि वे जहां तक हो सके प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करें.
वर्क फ्रंट पर, लॉकडाउन में हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' रिलीज हुई थी. इसमें क्रिस हेम्सवर्थ के साथ रणदीप हुड्डा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. इसमें एक्टर जबरदस्त एक्शन करते नजर आए.
वहीं बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिछली बार 'लव आजकल' में देखा गया था. इसमें वे सारा अली खान के दोस्त और मेंटर बने दिखाए दिए थे.