बॅालीवुड के बादशाह शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान भारत के टॅाप इन्टीरियर डिजाइनर्स में से एक हैं. उनके होम डेकोरेशन के सभी दिवाने हैं. गौरी बड़े-बड़े सिलेब्स के घरों को सजा चुकी हैं और इसी काम को आगे बढ़ाते हुए गौरी ने अब रेस्टोरेंट्स की डिजाइनिंग में भी कदम रख दिया है. इसी खुशी में गौरी ने कल रात एक पार्टी ऑर्गेनाइज की जिसमें कई जाने माने बॅालीवुड सिलेब्रिटीज शामिल हुए.