करण जौहर के जुड़वां बच्चों, यश और रूही का कमरा गौरी खान ने डिजाइन किया है.
करण ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं.
बता दें कि हाल ही में करण जौहर अपने बच्चों को घर लेकर आए हैं.
करण के जुड़वां बच्चे फरवरी में हुए थे और प्री मैच्योर होने की वजह से उनको करीब 50 दिन तक हॉस्पिटल में ही रखा गया.
करण सिंगल पेरेंट बने हैं और उनके ये बच्चे सरोगेसी के जरिए हुए हैं.
शाहरुख खान, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स इन बच्चों से मिलने आए थे.
शाहरुख की फैमिली से करीबी के चलते यह पहले ही माना जा रहा था कि करण के बच्चों का कमरा गौरी डिजाइन करेंगी.
बता दें कि गौरी खान इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस में हैं और कई बॉलीवुड सितारों का आशियाना सजा सकती हैं.