टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' में काम करने के बाद साक्षी तंवर घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. जितनी लोकप्रियता सीरियल को मिली उतना ही नाम एक्ट्रेस ने भी कमाया. आज वे एक सेलेब्रिटी स्टार हैं और आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. मगर साक्षी ने भी ये मुकाम महज एक दिन में हासिल नहीं किया. साक्षी के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ बातें.
साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी, 1973 को राजस्थान के अलवर में हुआ था. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था. वे दिल्ली के ताज पैलेस होटल में सेल्स ट्रेनी के रूप में काम करती थी. वे खजाना नाम की एक जूलरी और एसेसरीज शॉप में काम कर चुकी हैं. यहां पर उन्हें हर महीना 900 रुपए स्टाइपेंड के रूप में मिलते थे.
एक समय ऐसा भी था जब टीवी और फिल्म की दुनिया में खूब नाम कमा चुकी साक्षी पत्रकार बनना चाहती थीं. ये उनकी दिली इच्छा थी. मगर जब उन्हें छोटे पर्दे पर काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने अपने इस सपने के साथ कम्प्रोमाइज कर लिया.
साक्षी ने दूरदर्शन के शो अलबेला सुर मेला से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में वे को-होस्ट की भूमिका में थीं. जब वे मास कॉम्यूनिकेशन और एडमिनिसट्रेटिव सर्विसेस के एग्जाम की तैयारी कर रही थीं उस दौरान उनकी एक दोस्त ने उन्हें इस शो के ऑडिशन में भाग लेने के लिए कहा किया. ये महज इत्तेफाक ही था कि वे अपने दोनों इंट्रेंस एग्जाम तो क्लियर नहीं कर पाईं पर शो में होस्ट का ऑडिशन क्लियर कर लिया.
Rediff.com के इंटरव्यू के मुताबिक साक्षी ने अपनी पहली सैलेरी से पीले और हरे रंग की साड़ी खरीदी थी. इसके अलावा उन्होंने पिता, भाई और बहन के लिए भी कुछ ना कुछ खरीदा था. घर में सबसे छोटी होने के बावजूद भी वे सभी की पसंद-नापसंद का पूरा ख्याल रखती हैं.
उन्होंने आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा वे सनी देओल की विवादित फिल्म मोहल्ला अस्सी में भी काम कर चुकी हैं. साक्षी एक टेलीविजन प्रेजेंटर भी हैं.
साल 2018 में वे बेटी को गोद लेने की वजह से चर्चा में रहीं थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इस बात की खुशी भी जाहिर की थी. एक्ट्रेस एपिक चैनल में त्योहार की थाली नाम के एक शो को भी होस्ट करती नजर आई थीं. शो काफी पॉपुलर हुआ था.
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम