scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सपना चौधरी का देसी अवतार, नई तस्वीरों में दिखीं गाय के साथ

सपना चौधरी का देसी अवतार, नई तस्वीरों में दिखीं गाय के साथ
  • 1/7
हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी एक जाना-पहचाना नाम हैं. अपनी डांसिंग और सिंगिंग के दम पर उन्होंने फैंस का दिल जीत है. सपना बिस बॉस में भी नजर आ चुकी है. बिग बॉस के बाद सपना चौधरी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिला. उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. सपना ने भले ही मॉर्डन लुक अपना लिया हो, लेकिन दिल से वो आज भी देसी हैं. 

सपना चौधरी का देसी अवतार, नई तस्वीरों में दिखीं गाय के साथ
  • 2/7
सपना चौधरी की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सपना का देसी अंदाज देखने को मिला. वो गाय के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आईं.

सपना चौधरी का देसी अवतार, नई तस्वीरों में दिखीं गाय के साथ
  • 3/7
सपना गाय के पास बैठ उसके पैर सहलाती नजर आईं. इस दौरान सपना बेहद खुश भी दिखीं. वो काफी एन्जॉय कर रही थीं. सपना के लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद सिंपल लुक कैरी किया था.
Advertisement
सपना चौधरी का देसी अवतार, नई तस्वीरों में दिखीं गाय के साथ
  • 4/7
सपना ने पिंक टी-शर्ट और व्हाइट ट्राउजर को टीमअप किया था. इसके साथ उन्होंने स्पोर्ट्स शूज पेयर किए थे. हाई पोनी और काला चश्मा उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.

सपना चौधरी का देसी अवतार, नई तस्वीरों में दिखीं गाय के साथ
  • 5/7
बता दें कि गुरुवार को सपना और मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी का म्यूजकि वीडियो ''बावली टरेड़'' रिलीज हुआ. गाने में सपना का मॉर्डन अंदाज देखने को मिल रहा है. बावली टरेड़ सॉन्ग की पहली लाइन पंजाबी भाषा में है. इसके बाद का पूरा गाना हरियाणवी भाषा में है.
 
सपना चौधरी का देसी अवतार, नई तस्वीरों में दिखीं गाय के साथ
  • 6/7
इससे पहले सपना का गाना बेटा तुमसे ना हो पाएगा लॉन्च हुआ था. इस वीडियो सॉन्ग में सपना किलर डांस स्टेप्स करती हुई नजर आईं.

सपना चौधरी का देसी अवतार, नई तस्वीरों में दिखीं गाय के साथ
  • 7/7
सपना चौधरी के करियर का ग्राफ तेजी से ग्रो कर रहा है. उनके पास कई अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं. उन्होंने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. यह फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी. इसे हादी अली अबरार ने डायरेक्ट किया था.

(फोटो- इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement