साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती जल्द ही मिहीका बजाज संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट रख रहे हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. समंथा अक्कीनेनी भी इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह राणा दग्गुबाती के साथ नजर आ रही हैं. ये कैंडिड तस्वीर मिहीका मजाज के घर पर ही ली गई है. तस्वीर के कैप्शन में अक्कीनेनी ने लिखा- ये तु्म्हारा जश्न मनाने का दिन है.
तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी बात पर एक दूसरे से मजाक कर रहे थे और उसी दौरान ये तस्वीर क्लिक कर ली गई. सेम आउटफिट में अक्कीनेनी ने अपनी और भी कई सोलो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
समंथा यलो आउटफिट और एम्ब्रॉयडेड जैकेट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि हाल ही में राणा-मिहीका की मेहंदी रस्म की गई थी.
मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में एक तरफ हर कोई मिहीका की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में किए गए इंतजामों को देख भी हर कोई इंप्रेस हो गया है.
अपनी मेहंदी रस्म के लिए मिहीका ने पिंक कलर का खूबसूरत लंहगा पहना था. वो जिस तरीके से अपने लहंगे को फ्लॉन्ट कर रही थीं, वो देख समझा जा सकता है कि वे कितनी एक्साइटेड हैं.
[Image Source: Instagram]