scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो

अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 1/10
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे पूरी तरह टूट गई थीं. एक महीने बाद जब उन्होंने सुशांत के लिए कुछ पोस्ट किया तो वो भगवान के सामने जलते दीपक की तस्वीर थी. अब उन्होंने सुशांत की मां की एक फोटो साझा की है.
अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 2/10
इस फोटो के साथ अंकिता ने लिखा- 'उम्मीद है दोनों साथ में हो'. अंकिता के इस पोस्ट पर सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह और भांजी मल्ल‍िका ने भी रिएक्ट किया है.
अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 3/10
बहन श्वेता ने लिखा- हां, वो दोनों साथ में ही होंगे. तुम्हें बहुत सारा प्यार, मजबूत बनी रहना. हमें न्याय मिलने तक लड़ना है. वहीं सुशांत की भांजी ने लिखा- वो हमेशा नानी जी को बहुत मिस करते थे. मुझे भी विश्वास है वे दोनों साथ हैं.
Advertisement
अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 4/10
अंकिता द्वारा शेयर की गई ये फोटो शायद पहली बार कोई देख रहा है. हालांकि सुशांत के सोशल मीड‍िया अकाउंट्स में भी उनकी मां की फोटो है लेक‍िन इस तस्वीर की नहीं जो अंकिता ने फ्रेम्ड कर रखा है.
अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 5/10
इससे पहले अंकिता ने भगवान पर विश्वास जताते हुए भगवान की तस्वीरें साझा की थी. जलते दीपक की रोशनी के साथ ही उन्होंने भी सुशांत की आत्मा की शांति और न्याय की प्रार्थना की थी.
अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 6/10
सुशांत संग अंकिता ने पव‍ित्र रिश्ता सीरियल में काम किया था. इस सीरियल में दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था. यहीं से उनके प्यार की भी शुरुआत हुई थी.
अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 7/10
दोनों रील आरे रियल लाइफ में फैंस के आइडल कपल थे. हालांकि लंबे रिलेशनश‍िप के बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद सुशांत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशन की खबरें आने लगी थीं.
अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 8/10
सुशांत की मौत से अंकिता को भी झटका लगा. उस वक्त वे कुछ नहीं बोली लेक‍िन जब एक्टर की मौत का मामले में देशभर से सीबीआई जांच की मांग होने लगी तो अंकिता ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी थी.
अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 9/10
जब रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज किया गया तो अंकिता ने बिना किसी का नाम लिए बस कहा 'सच्चाई की जीत होती है'. वैसे तो सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. लेक‍िन इस काम में अपनी ओर से पूरा सहयोग दे रही हैं.
Advertisement
अंकिता ने शेयर की सुशांत की मां की तस्वीर, कहा- उम्मीद है मां के साथ हो
  • 10/10
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement