एक्टर अभिषेक बच्चन ने कोरोना वायरस से लंबी जंग जीत ली है. एक्टर की लेटेस्ट कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. शनिवार को एक्टर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
11 जुलाई से अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे. उनके साथ अमिताभ बच्चन भी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे थे. अब अमिताभ तो पहले भी डिसचार्ज कर दिए गए, लेकिन अभिषके को ठीक होने में थोड़ा ज्यादा समय लगा.
अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अभिषेक बच्चन की खुशी देखते ही बन रही थी. गाड़ी में बैठते समय अभिषेक बच्चन ने विक्ट्री साइन बना लोगों को बड़ा संदेश दिया. उन्होंने बताया कि वे अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं.
वायरल हुई इन फोटोज में अभिषेक बच्चन ग्रे रंग की जर्सी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा है. एक्टर ने किसी से बात तो नहीं की लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार जरूर किया.
अभिषेक ने जैसे ही कोरोना को मात दी तो अमिताभ बच्चन भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- वेलकम बैक भय्यू. अब कुछ ऐसा ही है अमिताभ और अभिषेक का बॉन्ड.
अभिषेक बच्चन के ठीक होते ही उनका पूरा परिवार इस वायरस से जंग जीतने में कामयाब हो गया है. इससे पहले ऐश्वर्या और आराध्या ने भी कोरोना से जंग जीती थी.
बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन अभी इस समय खुद को आइसोलेशन में ही रखने वाले हैं, कुछ दिनों के लिए वे ज्यादा सावधानी बरतेंगे.
(YOGEN SHAH)