सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा के बॉलीवुड डेब्यू को हिट करने की पूरी कोशिश में नजर आ रहे हैं. इसकी शुरुआत सलमान ने आयुष की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' की हीरोइन वरीना हुसैन को
खोज कर कर दी है. पिछले दिनों आयुष और वरीना का फोटोशूट चर्चा में रहा था अब इस ऑनस्क्रीन जोड़ी की पब्लिक अपीयरेंस भी चर्चा में रहने लगी है.
फिल्म 'लवरात्रि' की तैयारी में जुटे आयुष और वरीना अपनी डांस क्लास से बाहर आते हुए साथ में देखे गए.
डांस क्लास से बाहर फिल्म 'लवरात्रि' कपल आयुष और वरीना केजुअल लुक में नजर आए.
तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वरीना और आयुष फिल्म को लेकर मिल रही मीडिया अटैंशन से बेहद खुश हैं.
इससे पहले खबरें आईं थीं कि आयुष की फिल्म में लीड हिरोइन के लिए कटरीना कैफ की बहन इसाबेल को लिया जाना था. लुक टेस्ट उन्होंने पास भी कर लिया था. लेकिन इसाबेल का ऑडिशन अच्छा नहीं रहा. इसके बाद सलमान ने वरीना का नाम फिल्म के लिए सुझाया.