सलमान खान की फिल्म तेरे नाम सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के साथ फिल्म की एक्ट्रेस भूमिका चावला का नाम चर्चा में रहा. लेकिन भूमिका चावला ने बॉलीवुड में फिल्मी करियर बनाने की बजाय साउथ इंडस्ट्री को चुना.
शनिवार को लंबे वक्त के बाद तेरे नाम स्टार भूमिका चावला स्पॉट हुईं. कभी सलमान खान की फिल्मों में नजर आईं भूमिका अब थोड़ी बदल गई हैं.
भूमिका ने ब्लैक टॉप और ब्लू जींस पहनी हुई थी. भूमिका के साथ उनका बेटा भी नजर आया. भूमिका ने साल 2007 में योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली थी. साल 2014 में उनका बेटा हुआ था.
40 साल की भूमिका ने फिल्मी करियर तेलुगू फिल्म से शुरू किया था. हिंदी और साउथ फिल्मों के अलावा भी भूमिका ने मलयालम, पंजाबी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया. भूमिका हाल ही में तेलुगू फिल्म खामोशी में नजर आई थीं.
भूमिका पहले की तरह ही फिट हैं. तेरे नाम फिल्म की निर्झरा को शायद ही कोई भूला हो. लेकिन फिल्म के 16 साल होने के बाद भूमिका को देखकर लगता है कि कुछ भी नहीं है.
भूमिका चावला 2019 में Kannai Nambathey फिल्म में नजर आने वाली हैं.