scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?

शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 1/10
बिग बॉस में इस हफ्ते ड्रामे का डबल डोज देखने को मिल रहा है. वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की मस्ती और एंटरटेनमेंट के बीच शो में सलमान खान का पारा काफी बढ़ता दिखा. शो में पहली बार सलमान खान पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल पर भड़कते हुए नजर आए.

शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 2/10
दरअसल, बीते कुछ दिनों से शो में माहिरा और शहनाज एक दूसरे से लड़ती हुई नजर आ रही हैं. माहिरा का कहना है कि शहनाज उनकी और पारस की दोस्ती से जलती हैं, जबकि शहनाज का कहना है कि माहिरा उनसे जलती हैं.


शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 3/10
इन दोनों के बीच की नोक-झोंक को मस्ती में बदलने के लिए सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को एक मजेदार टास्क दिया. सलमान ने घरवालों से कहा कि उनके मुताबिक, माहिरा और शहनाज में जो लड़की ज्यादा जेलस फील करती है उसके हार्ट में कलर डालना होगा.

Advertisement
शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 4/10
जेलसी का सुनकर शहनाज टास्क करने से पहले ही रोने लगती हैं और सलमान खान से कहती हैं कि आप मुझे बताओ क्या मैं जलती हूं. शहनाज को रोता हुआ देख सलमान खान उनपर भड़क जाते हैं और कहते हैं-मैं तुम्हारे साथ बहुत इज्जत से पेश आता हूं, मेरे साथ भी इज्जत से पेश आओ. सलमान खान आगे कहते हैं- ये ड्रामा मेरे साथ मत करना, रोना-धोना और सिर पीटना.

शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 5/10
शहनाज फूट-फूटकर रोती हैं और सलमान खान से रिक्वेस्ट करती हैं कि सलमान उन्हें घर से जाने दें. शहनाज गिल चिल्ला-चिल्लाकर रोते हुए कहती हैं- मुझे नहीं रहना यहां पर. शहनाज की इस बात पर सलमान खान गुस्से में कहते हैं- मत रहो, जाओ यहां से.  

शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 6/10
सलमान खान बिग बॉस से कहते हैं दरवाजा खोलो और शहनाज को जाने दो बाहर. ये कहकर सलमान खान गुस्से में स्टेज छोड़कर चले जाते हैं.

शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 7/10
सलमान खान के जाने के बाद शहनाज रोती हुई गेट के पास जाकर बैठ जाती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा शहनाज के पीछे उन्हें संभालने जाते हैं.
शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 8/10
प्रोमो में दिखाया गया कि शहनाज से बात करने सलमान खान बिग बॉस के घर में आते हैं. लेकिन शहनाज सलमान से बात करने से इनकार कर देती हैं और चिल्ला- चिल्लाकर रोती हैं.
शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 9/10
सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज को सलमान खान से बात करने के लिए मनाते हैं, लेकिन शहनाज सलमान खान से मिलने के लिए इनकार कर देती हैं. शहनाज का इस तरह का बिहेवियर देखकर सलमान खान बहुत गुस्सा हो जाते हैं और वो सिद्धार्थ से कहते हैं कि शहनाज को मनाने की कोई जरूरत नहीं है.
Advertisement
शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को कटरीना समझने लग गई क्या?
  • 10/10
सलमान को गुस्सा होता देख शहनाज बाद में सलमान से कहती हैं कि मुझे आपसे बात करनी है, लेकिन सलमान खान मना कर देते हैं. इसके बाद घरवालों के बीच खड़े होकर सलमान शहनाज के लिए कहते हैं- बदतमीजी का इस घर में कोई रोल नहीं है. दो साल की बच्ची थोड़ी है ये. चार आदमी क्या जानने लग गए खुद को कटरीना समझने लगी.


(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement