जेलसी का सुनकर शहनाज टास्क करने से पहले ही रोने लगती हैं और सलमान खान से कहती हैं कि आप मुझे बताओ क्या मैं जलती हूं. शहनाज को रोता हुआ देख सलमान खान उनपर भड़क जाते हैं और कहते हैं-मैं तुम्हारे साथ बहुत इज्जत से पेश आता हूं, मेरे साथ भी इज्जत से पेश आओ. सलमान खान आगे कहते हैं- ये ड्रामा मेरे साथ मत करना, रोना-धोना और सिर पीटना.