scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सैक्रेड गेम्स: पहले सीजन में ये थे गणेश गायतोंडे के सबसे दमदार सीन्स

सैक्रेड गेम्स: पहले सीजन में ये थे गणेश गायतोंडे के सबसे दमदार सीन्स
  • 1/7
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस वेब सीरीज का इंतजार, दर्शक काफी समय से कर रहे हैं. जब वेब सीरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ, उस दौरान काफी हाइप क्रिएट हुआ था और सीरीज के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर गणेश गायतोंडे का डायलॉग "कभी कभी को लगता है कि अपुनइच भगवान है" खूब चर्चा में रहा था.

पूरी वेब सीरीज के दौरान गायतोंडे की कहानी बताई गई और इस रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी छाए रहे. बता रहे हैं कुछ मोमेंट्स के बारे में जिन्हें पूरी तरह से गायतोंडे मोमेंट्स कहा जा सकता है.
सैक्रेड गेम्स: पहले सीजन में ये थे गणेश गायतोंडे के सबसे दमदार सीन्स
  • 2/7
सीरीज के दौरान गायतोंडे जिसे दूसरा बाप कहता है उसका नाम नवाब शाह है वो स्मगलिंग का धंधा करता है और गोटी मार के नाम से फेमस होता है. मगर गायतोंडे का प्लान तो नवाब शाह को खत्म करने का रहता है और गायतोंडे बेरहमी से उसका कत्ल कर माल लूट लेता है.
सैक्रेड गेम्स: पहले सीजन में ये थे गणेश गायतोंडे के सबसे दमदार सीन्स
  • 3/7
गायतोंडे जब नया नया मुंबई में आता है तब एक शाकाहारी होटल में काम कर रहा होता है. इस दौरान उसका मालिक उसे पगार देने में आनाकानी कर रहा होता है. तब गायतोंडे धर्म का सहारा लेकर मालिक के खिलाफ साजिश रचता है और शाकाहारी खाने में मिलावट कर देता है. ये गायतोंडे की कुछ शुरुआती हरकतें थीं जो उसे एक बड़े विलेन की ओर तेजी से लेकर जा रही थीं.
Advertisement
सैक्रेड गेम्स: पहले सीजन में ये थे गणेश गायतोंडे के सबसे दमदार सीन्स
  • 4/7
इसके बाद बारी आती है मोमेन शेठ की. मोमेन गोपालमठ का शेहनशाह होता है. मोमेन को मारने में गायतोंडे को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. गायतोंडे ने रात को मोमेन का पूरा इलाका जला दिया था. इसमें कामता बाई ने उसकी मदद की थी. यहीं से गायतोंडे का भौकाल बनना शुरू हुआ.
सैक्रेड गेम्स: पहले सीजन में ये थे गणेश गायतोंडे के सबसे दमदार सीन्स
  • 5/7
बड़ा आदमी बनने के बाद भी गायतोंडे उसूलों का पक्का था. चापलूसी, दगाबाजी और मक्कारी उसे रिश्तों में कभी भी पसंद नहीं थी. दूरदर्शी समझ रखने वाले गायतोंडे को ये बात पता थी. जब गायतोंडे से बंटी की पहली बार मुलाकात हुई थी वो सीन भी पूरी तरह से गायतोंडे के नाम था. बंटी जब पहली बार गायतोंडे से मिला तो उन्होंने गायतोंडे के पैर छुए. मगर बंटी की हरकतों से वाकिफ गायतोंडे ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा.
सैक्रेड गेम्स: पहले सीजन में ये थे गणेश गायतोंडे के सबसे दमदार सीन्स
  • 6/7
अब जब 15 अगस्त को सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन आने जा रहा है इस मौके पर नेटफ्लिक्स ने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जो पहले सीजन को लेकर आपके जेहन को दुरुस्त कर देगा.
सैक्रेड गेम्स: पहले सीजन में ये थे गणेश गायतोंडे के सबसे दमदार सीन्स
  • 7/7
नए सीजन में पहले से बताई जा रही कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा और पहले सीजन में पैदा हुए सवालों के जवाब इस सीजन में मिलेंगे. साथ ही गुरु जी के रोल में पंकज त्रिपाठी के रोल ने भी खूब हाइप बनाई हुई है.
Advertisement
Advertisement