scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फोटोग्राफर को देखकर जब मुंह छिपाने लगे रितेश देशमुख, वायरल हैं तस्वीरें

फोटोग्राफर को देखकर जब मुंह छिपाने लगे रितेश देशमुख, वायरल हैं तस्वीरें
  • 1/7
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ बांद्रा में स्पॉट हुए. रितेश के साथ जेनेलिया एक कैफे से बाहर निकलीं और उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर पोज भी दिया. हालांकि बाद में रितेश ने फोटोग्राफर्स के साथ मस्ती भी की और उन्हें देखकर अपना मुंह छिपाने लगे.
फोटोग्राफर को देखकर जब मुंह छिपाने लगे रितेश देशमुख, वायरल हैं तस्वीरें
  • 2/7
रितेश देशमुख ने डेनिम के साथ पिंक कलर की टीशर्ट पहुनी हुई थी. जबकि जेनेलिया डिसूजा ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट टीशर्ट में यहां पहुंची थीं. रितेश देशमुख ने जैसे ही फोटोग्राफर्स को देखा तो वह मुंह छिपाने लगे.
फोटोग्राफर को देखकर जब मुंह छिपाने लगे रितेश देशमुख, वायरल हैं तस्वीरें
  • 3/7
रितेश देशमुख बेहद मजाकिया हैं और वह कई बार फोटोग्राफर्स के साथ मस्ती करते देखे गए हैं. रितेश के कूल नेचर के चलते फोटोग्राफर्स भी उनके साथ बेहद सहज महसूस करते हैं. यहां भी रितेश फोटोग्राफर्स के साथ मजाक कर रहे थे.
Advertisement
फोटोग्राफर को देखकर जब मुंह छिपाने लगे रितेश देशमुख, वायरल हैं तस्वीरें
  • 4/7
रितेश देशमुख फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आएंगे. हाउसफुल 4 इस महीने 25 तारीख को रिलीज हो रही है. हाउसफुल 4 एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आएंगे.
फोटोग्राफर को देखकर जब मुंह छिपाने लगे रितेश देशमुख, वायरल हैं तस्वीरें
  • 5/7
हाउसफुल 4 की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है. द कपिल शर्मा शो में भी सभी सितारें फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे और सभी ने खूब मस्ती भी की थी.
फोटोग्राफर को देखकर जब मुंह छिपाने लगे रितेश देशमुख, वायरल हैं तस्वीरें
  • 6/7
रितेश देशमुख इससे पहले भी अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके हैं. दोनों स्टार्स ने फिल्म हे बेबी में काम किया था. कपिल शर्मा शो में रितेश ने बताया था कि अक्षय कुमार ने उनके फोन से विद्या बालन को मैसेज भेजा था.
फोटोग्राफर को देखकर जब मुंह छिपाने लगे रितेश देशमुख, वायरल हैं तस्वीरें
  • 7/7
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह
Advertisement
Advertisement