टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी के निधन से मनोरंजन उद्योग में शोक की लहर है. रीता, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रही हैं. मंगलवार सुबह उनके निधन की जानकारी सीनियर एक्टर शिशिर शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी. रीता 62 साल की उम्र में भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय थीं. आइए देखते हैं उनके अंतिम संस्कार में कौन-कौन पहुंचा...
रीता भादुड़ी को अंतिम विदाई देने सितारों का जमघट नहीं दिखा. मंगलवार को मुंबई के अंधेरी ईस्ट में परिवार और चुनिंदा दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा में चंद कलाकार ही दिखे.
जो बड़े चेहरे दिखे उनमें सतीश शाह और शिशिर शर्मा का नाम शामिल हैं. शिशिर शर्मा, अपने परिवार के साथ नजर आए.
टीवी की वजह से रीता भादुड़ी घर-घर की चहेती एक्ट्रेस थीं.
शिशिर शर्मा से बातचीत करते सतीश शाह.
एम्बुलेंस में एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का पार्थिव शरीर.
रीता भादुड़ी के पार्थिव शरीर के पास खड़े अभिनेता शिशिर शर्मा.
रीता भादुड़ी के पार्थिव शरीर के पास परिजन और करीबी.
रीता भादुड़ी की अंतिम यात्रा में ज्यादा भीड़ नहीं थी.
1955 में रीता भादुड़ी का जन्म हुआ था. उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से पढ़ाई की थी. वो FTII के 1973 बैच की स्टूडेंट थीं.
आदित्य पंचोली की पत्नी और सूरज पंचोली की मां एक्ट्रेस जरीना वहाब, रीता भादुड़ी की क्लासमेट थीं. दोनों ही स्टार्स की गहरी दोस्ती कॉलेज टाइम के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी बरकरार रही.
रीता भादुड़ी अपने अंतिम दिनों तक अभिनय में सक्रिय रहीं. उन्होंने टीवी और फिल्मों के लिए कई यादगार भूमिकाएं निभाई.
रीता को अंतिम विदाई देते हुए करीबी काफी भावुक थे.
रीता भादुड़ी के निधन के बाद कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर संवेदनाएं व्यक्त कीं.
रीता भादुड़ी को अभिनय काफी पसंद था. उन्होंने कहा भी था, "बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम करना छोड़ दें. मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है. मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं. इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं."
‘निमकी मुखिया’ रीता का हालिया टीवी शो है. इसे काफी पसंद किया जा रहा था. निमकी मुखिया से पहले रीता ने सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की
कहानियां जैसे सीरियल्स में महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आई थीं.