scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

खराब थी रीता भादुड़ी की किडनी, इलाज के साथ कर रही थीं एक्टिंग

खराब थी रीता भादुड़ी की किडनी, इलाज के साथ कर रही थीं एक्टिंग
  • 1/8
फिल्म इंडस्ट्री और टीवी शो की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी के कई किरदार मशहूर रहे हैं. रीता की सेहत 10 द‍िनों से ज्यादा खराब थी. उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. मंगलवार सुबह किडनी में खराबी की वजह से उनकी मौत हो गई. हालांकि बीमारी से जूझते हुए उन्होंने अपना काम जारी रखा. आइए एक नजर डालते हैं रीता के फ‍िल्मी सफर पर...
खराब थी रीता भादुड़ी की किडनी, इलाज के साथ कर रही थीं एक्टिंग
  • 2/8
4 नवंबर 1955 में जन्मीं रीता को एक्टिंग से बेहद लगाव रहा. उन्होंने फिल्म एंड टेलीव‍िजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंड‍िया से पढ़ाई की. वो FTII के 1973 बैच की स्टूडेंट थीं. एक्ट्रेस जरीना वहाब उनकी क्लासमेट थीं. दोनों ही स्टार्स की गहरी दोस्ती कॉलेज टाइम के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी बरकरार रही.
खराब थी रीता भादुड़ी की किडनी, इलाज के साथ कर रही थीं एक्टिंग
  • 3/8
इन दिनों "न‍िमकी मुख‍िया" शो में नजर आ रहीं रीता ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. उन्हें 1979 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म से लोकप्रियता मिली. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में नॉमिनेशन भी मिला.

Advertisement
खराब थी रीता भादुड़ी की किडनी, इलाज के साथ कर रही थीं एक्टिंग
  • 4/8
सुपरहिट फिल्म "जूली" में रीता ने लीड एक्ट्रेस की बेस्टफ्रेंड का रोल निभाया था. 1975 में बनी इस फिल्म में उन पर जूली फिल्म का गाना- 'ये रातें नई पुरानी' शूट किया गया था.
खराब थी रीता भादुड़ी की किडनी, इलाज के साथ कर रही थीं एक्टिंग
  • 5/8
रीता भादुड़ी ने शाहरुख खान के साथ "कभी हां कभी ना" में स्क्रीन शेयर किया था.
खराब थी रीता भादुड़ी की किडनी, इलाज के साथ कर रही थीं एक्टिंग
  • 6/8
रीता हालिया शो "निमकी मुखिया' के अलावा 'अमानत', 'कुमकुम', 'छोटी बहू', 'हसरतें' जैसे कई शोज़ में अहम भूमिका निभा चुकी हैं. उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा 'जूली', 'अनुरोध', 'फूलन देवी', 'घर हो तो ऐसा', 'बेटा', 'लव', 'रंग', "दलाल', 'तमन्ना' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है. 

खराब थी रीता भादुड़ी की किडनी, इलाज के साथ कर रही थीं एक्टिंग
  • 7/8
प‍िछले द‍िनों रीता भादुड़ी को शूटिंग करने में काफी परेशानियां आ रही थीं. इस पर उन्होंने कहा था, "बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम करना छोड़ दें. मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है. मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं. इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं."
खराब थी रीता भादुड़ी की किडनी, इलाज के साथ कर रही थीं एक्टिंग
  • 8/8
शो ‘निमकी मुखिया’ को काफी पसंद किया जा रहा था. टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहान‍ियां में नजर आईं रीता भादुड़ी ने दर्जनों फिल्मों में अहम रोल न‍िभाए हैं.
Advertisement
Advertisement