एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने महाराष्ट्र मराठा दिवस को सेलिब्रेट किया है. इस खास दिन पर तनीषा मुखर्जी मराठी मुगली गेटअप में तैयार हुई हैं.
तनीषा मुखर्जी ने इंस्टा पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं. इन फोटोज में तनीषा पारंपरिक मराठी लुक में नजर आ रही हैं. तनीषा ने turquoise ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है.
साथ ही माथे पर लाल बड़ी सी बिंदी लगाई है. ट्रैडिशनल लुक में तनीषा मुखर्जी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में तनीषा हाथों से फूलों की माला बना रही हैं.
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए तनीषा ने फैंस को मराठा दिवस की बधाई दी है. तनीषा ने कैप्शन में लिखा- मेरी आजी और मां मुझे हमारे लोनावला गार्डन से फूलों को इकट्ठा करने को कहती थीं. जिसकी हम हमारे मंदिर के लिए माला बनाते थे.
तनीषा ने आगे लिखा- ये मेरी सबसे पसंदीदा यादों में से एक है. हम फूलों को इकट्ठा करने और मालाएं बनाने में घंटों बिता देते थे.
बता दें, तनीषा मुखर्जी लॉकडाउन पीरियड में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ लगातार साझा कर रही हैं.
तनीषा मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनका फिल्मी करियर सफल नहीं हुआ. बॉलीवुड में वे बहन काजोल जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाईं.
तनीषा ने बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट किया था. लेकिन ये शो भी उनके करियर की गाड़ी को पटरी पर नहीं ला सका.
(तस्वीर में काजोल की बेटी के साथ तनीषा मुखर्जी)
PHOTOS: INSTAGRAM