scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने शेयर की बेटी मेहर की पहली फोटो, वायरल

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने शेयर की बेटी मेहर की पहली फोटो, वायरल
  • 1/7
कुछ समय पहले सीरियल ये है मोहब्बतें के एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव एक नन्ही परी के माता-पिता बने हैं और अब इस जोड़ी ने अपनी बच्ची की पहली फोटो शेयर कर दी हैं.

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने शेयर की बेटी मेहर की पहली फोटो, वायरल
  • 2/7
क्रिसमस के मौके पर करण पटेल और अंकिता भार्गव ने सोशल मीडिया पर बच्ची के साथ फोटो शेयर करते हए सभी को क्रिसमस की बधाई दी. अंकिता ने बताया कि ये उनका सभी तक का सबसे खुशनुमा क्रिसमस है.

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने शेयर की बेटी मेहर की पहली फोटो, वायरल
  • 3/7
बता दें कि करण और अंकिता ने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है. मेहर का जन्म 14 दिसंबर को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ था. करण ने बच्ची के नाम का खुलासा करते हुए उसके आगमन की खबर सभी को दी थी और लिखा था आपकी दुआओं से हमारी दुनिया खूबसूरत हो गई है. आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया. #RabbDiMehr'

Advertisement
'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने शेयर की बेटी मेहर की पहली फोटो, वायरल
  • 4/7
मेहर के जन्म के बाद करण के पीआर ने बयान दिया था, 'करण पटेल और अंकिता भार्गव के घर आज सुबह बेटी का आगमन हुआ है. मां और बच्चा दोनों सही सलामत हैं.'

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने शेयर की बेटी मेहर की पहली फोटो, वायरल
  • 5/7
इसके अलावा करण पटेल ने भी कहा था, 'मैं खुशी से पागल हो गया हूं और डरा हुआ भी हूं. ये इकलौता ऐसा इंसान है, जिसकी वजह से मुझे एक ही बारी में इतनी सारी चीजें महसूस हो रही हैं. अंकिता ठीक है और हमारे परिवार भी  एक दूसरे का और बाकी सभी का इस नेमत के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं.'

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने शेयर की बेटी मेहर की पहली फोटो, वायरल
  • 6/7
बता दें कि नन्हीं मेहर, करण पटेल और अंकिता भार्गव की पहली संतान हैं. इस जोड़ी की शादी 3 मई 2015 को हुई थी.

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने शेयर की बेटी मेहर की पहली फोटो, वायरल
  • 7/7
करण पटेल को सीरियल ये है मोहब्बतें में रमण भल्ला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. इस सीरियल में उनके साथ दिव्यांका त्रिपाठी और अनीता हसनंदानी ने काम किया है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement