बिग बॉस 13 में जब से देवोलीना भट्टाचार्जी बाहर गई हैं, रश्मि देसाई अकेली पड़ गई हैं. देवोलीना के अचानक शो से जाने से दुखी रश्मि देसाई के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.
शनिवार के एपिसोड में जब सलमान खान ने देवोलीना के मेडिकल ग्राउंड्स पर शो से बाहर जाने की जानकारी दी, तो रश्मि बुरी तरह रोने लगीं. रविवार के एपिसोड में भी रश्मि बुझी बुझी ही नजर आईं.
देवोलीना के जाने से अपसेट रश्मि सलमान खान के सामने भी रो पड़ीं. दबंग खान ने रश्मि के इस कदर उदास होने पर चुटकी भी ली.
शो के दौरान सलमान खान ने पारस और माहिरा से कहा कि वो देवोलीना की वजह से एविक्शन से बच गए हैं. फिर वे रश्मि से उनका हालचाल लेते हैं.
तभी रश्मि रोने लगती हैं. रश्मि को रोत देख सलमान खान कहते हैं- जब शो से अरहान खान गए तब आपके इतने आंसू नहीं आए. जितने आपको देवोलीना के जाने पर आ रहे हैं.
सलमान ने मस्ती करते हुए रश्मि से कहा- आपके आंसुओं ने देवोलीना का L3, L4 ठीक कर दिया है. उन्हें अब हम वापस से घर में भेज रहे हैं.
ये बात सुनकर रश्मि देसाई खुश हो जाती हैं. वो सलमान से इस बात को कंफर्म करती हैं. मगर सलमान की मस्ती खत्म नहीं होती.
वो रश्मि से कहते हैं- हम देवोलीना को बिग बॉस में जरूर वापस भेज रहे हैं लेकिन शो खत्म होने के बाद. आप देवोलीना को अपने घर में रखो.
ये बात सुनकर सभी घरवाले हंसने लगते हैं. खुद सलमान खान की भी हंसी थमने का नाम नहीं लेती. बता दें, बिग बॉस में पहले दिन से रश्मि-देवोलीना की अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है.
बिग बॉस का पहला पड़ाव खत्म होने के बाद देवोलीना और रश्मि साथ में शो से एविक्ट हुई थीं. कुछ दिनों बाद फिर से दोनों की साथ में री-एंट्री हुई थी.
PHOTOS: INSTAGRAM