scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े

TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े
  • 1/9
टीवी शो चंद्रगुप्त मौर्य फेम एक्टर पार्थ तिवारी चर्चा में हैं. उनके साथ एक अप्रिय घटना हुई जिसके बाद वे सहम गए हैं. पार्थ पर करीब 50 गुंडों ने हमला किया. एक्टर ने बीती रात फेसबुक लाइव कर घटना की जानकारी दी.
TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े
  • 2/9
पार्थ ने फेसबुक लाइव पर अपनी आपबीती बताई. एक्टर ने कहा- मैं मलाड वेस्ट में छत्रपति शिवाजी राजे कॉम्पलेक्स में रहता हूं. मेरी बिल्डिंग में एक आदमी रहता है जिसने शराब पी रखी थी. जब मैं घर से नीचे निकला तो उसके लिफ्ट के दरवाजे से मुझसे धक्का लगा. मैंने उसे सॉरी बोला.

TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े
  • 3/9
''सॉरी बोलने के बाद भी वो मेरी गाड़ी तक बड़बड़ाते हुए पीछे पीछे आया. मैंने फिर से सॉरी बोला. बाद में उसने मुझे गाली दी. वो चिल्लाने लगा. मैंने पुलिस को फोन किया. लेकिन एक बार भी पुलिस को फोन नहीं लगा.''

Advertisement
TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े
  • 4/9
''उसके बाद उस आदमी ने मुझ पर हमला किया. हमारे बीच धक्का मुक्की हो रही थी तभी वहां पर 40-50 गुंडे आए. आसपास गुंडागर्दी करने वाले 40-50 लोग 5 मिनट के अंदर वहां पहुंच गए.''

TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े
  • 5/9
पार्थ तिवारी ने कहा- सब लोगों ने मुझे पत्थर फेंककर मारा. 40 लोगों से मैं अकेला लड़ा. उन्होंने मुझ पर हमला किया. सारी चीज सीसीटीवी फुटेज में कैद है.
TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े
  • 6/9
''मैं उन गुंडों से बचते बचाते पुलिस थाने तक आया. उन्होंने मेरे सिर, हाथ-पैर में और कई जगह पर वार किया.''
TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े
  • 7/9
पार्थ तिवारी ने पुलिस के प्रति भी नाराजगी जताई. 100 नंबर ना मिलने की वजह से वे काफी अपसेट नजर आए. पार्थ नंगे पैर गुंडों से बचते बचाते पुलिस थाने तक पहुंचे.

TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े
  • 8/9
पार्थ तिवारी ने चारकोप पुलिस थाने में शिकायत की है. पार्थ चारकोप से पहले मालवन थाने गए थे. पार्थ ने फैंस से इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है.
TV एक्टर पर 50 गुंडों का हमला, थाने तक नंगे पांव दौड़े
  • 9/9

पार्थ ने महाराष्ट्र में चल रही इस गुंडागर्दी को देखने के बाद लोगों की सुरक्षा की चिंता जताई है. पार्थ बीती रात अपने साथ हुई इस घटना को लेकर फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिए अपडेट दे रहे हैं.


PHOTOS: FACEBOOK
Advertisement
Advertisement
Advertisement