रेस्लर और नच बलिए 9 में नजर आए कपल बबीता फोगाट और विवेक सुहाग शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने 1 दिसंबर को शादी की रस्में निभाई. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. शादी के अटायर में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए. लेकिन दोनों को शादी के गेटअप को देखकर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की याद आ रही है.
दरअसल, बबीता और विवेक ने शादी में जो ड्रेसेज पहनी हैं वो बिल्कुल
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की ड्रेसेज जैसी ही हैं. सिर्फ ड्रेस ही नहीं
दोनों कपल की शादी की डेट (1 दिसंबर) भी एक ही है.
प्रियंका ने
अपनी हिंदू शादी में सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहना
था. माथे पर सजा टीका और हैवी ज्लैवरी में प्रियंका बेहद ही खूबसूरत नजर
आईं. वहीं बबीता फोगाट ने भी वैसा ही रेड कलर का लहंगा कैरी किया है. इस
लुक में बबीता भी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं निक जोनस ने शादी
में गोल्डन शेरवानी पहनी थी. साथ ही उन्होंने ड्रेस की मैंचिग पगड़ी भी टीमअप की. विवेक सुहाग का लुक भी निक जोनस से काफी हद तक मिलता है.
बता
दें कि बबीता फोगाट और विवेक सुहाग ने 7 फेरों की बजाय 8 फेरे लेकर 'बेटी
बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया. उनकी शादी में परिवार के अलावा कई विदेशी
पहलवान भी मेहमान के रूप में शामिल हुए.
2 दिसंबर को यानी आज दोनों ने
दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी ऑग्रेनाइज की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर
लाल सहित अनेक नेताओं, देश और विदेश के पहलवानों के आने की उम्मीद है.
वहीं
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बात करें तो बता दें कि दोनों 1-2 दिसंबर
को अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
कपल ने
बड़े ही रोमांटिक तरीके से एक-दूसरे को एनिवर्सरी विश किया है. कपल की शादी
की जोधपुर (राजस्थान) के उम्मेद भवन में सम्पन्न हुई थी.