रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का रिश्ता इस महीने पति- पत्नी में बदल गया. दोनों ने 14 और 15 नवंबर को इटली में शादी की. अब वेडिंग रिसेप्शन का सिलसिला चल रहा है. रणवीर और दीपिका पहला रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरू के होटल लीला में दे चुके हैं. इसके बाद उनकी बहन रितिका ने शनिवार को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में एक रिसेप्शन रखा.
इस रिसेप्शन में दोनों पक्षों के बेहद खास मेहमान शामिल हुए. बहन रितिका ने अपने भाई रणवीर और भाभी दीपिका के लिए बेहद खास मिठाई तैयार करवाई. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें चॉकलेट्स और पॉपकोर्न से भरी चॉकलेट कॉन रील के शेप में दिख रही है. इस रील में दीपिका और रणवीर की फिल्मों में पोस्टर हैं. अन्य तस्वीर में दीपिका और रणवीर दिख रहे हैं. यह तब की तस्वीर है, जब दोनों इटली से शादी कर लौटे थे.
दीपवीर की शाही वेडिंग साल की सबसे बड़ी शादी बन गई है. दोनों ने पहला रिसेप्शन बेंगलुरू में दिखा. जिसमें दीपिका के रिलेटिव्स शामिल हुए. इस दौरान रिसेप्शन में एक मौके पर जब रणवीर और दीपिका स्टेज पर थे, तब दीपिका की साड़ी उलझने लगी, इसके बाद रणवीर ने आगे आकर इसे ठीक किया. तब स्टेज पर खड़ी दीपिका ने पति रणवीर को फ्लाइंग किस दी.
रणवीर सिंह हमेशा ही अपनी फीलिंग्स को लेकर एक्सप्रेसिव रहे हैं. शादी से पहले भी इंटरव्यू, अवॉर्ड शो, चैट शो में उन्होंने दीपिका के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है.
दीपिका-रणवीर के साथ में कई सारे ऐसे इटंरव्यू हैं, जिनमें रणवीर टकटकी लगाकर दीपिका को देखते हैं. इस दौरान रणवीर का ये अंदाज देखकर दीपिका शरमा जाती हैं.
फोटो में रणवीर ने दीपिका का हाथ थामा हुआ है. वहीं दीपिका शरमा रही हैं. कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रणवीर और दीपिका पिछले 6 साल से रिलेशन में थे. दोनों एक-दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय करते हैं. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था- ''जब रणवीर और मैं साथ होते हैं तो हमें किसी और की जरूरत नहीं होती है. हम एक-दूसरे के साथ बेहद एंजॉय करते हैं.''