इंडियन टेलीविजन के सबसे बड़े शो बिग बॉस ने कई लोगों की किस्मत में सफलता के पंख लगाए हैं. अब इनमें बिग बॉस 13 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट असीम रियाज का नाम भी जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
असीम रियाज बिग बॉस में एंट्री के बाद से ही टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. अब नई खबरों की मानें तो असीम रियाज को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक मिल सकता है और वो बिग बॉस में एक बॉलीवुड फिल्म साइन कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मेकर महेश भट्ट असीम को सनी लियोनी के अपोजिट अपनी अपकमिंग फिल्म में कास्ट कर सकते हैं.
हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन असीम के बॉलीवुड फिल्म में कास्ट होने की खबर से असीम के फैन्स बेहद खुश हैं.
बता दें कि फिटनेस फ्रीक असीम बिग बॉस में अक्सर ही वर्कआउट करते हुए देखे जाते हैं. गुड लुक्स और शानदार बॉडी के साथ असीम के अंदर शो को जीतने के जुनून ने फैन्स को असीम का दीवाना बना दिया है. असीम को लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है, इस वजह से उनके बिग बॉस जीतने के चांस बताए जा रहे हैं.
कौन हैं असीम रियाज?
असीम रियाज को बिग बॉस में आने से पहले कोई नहीं जानता था. पेशे से वे मॉडल हैं. असीम जम्मू-कश्मीर से हैं.
असीम ने कई इंटरनेशनल मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स किए हैं. असीम कई विज्ञापन और
फिल्मों में छोटे रोल्स कर चुके हैं. सनी लियोनी के साथ फिल्म में काम करना
असीम के लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा.