अर्जुन कपूर-रणबीर कपूर ये दोनों ही स्टार कभी फिल्मी पर्दे पर साथ नहीं दिखाई दिए. लेकिन इन दोनों का स्टाइल स्टेटमेंट काफी मैच करता है. इस बात का अंदाजा हाल ही में दिखे उनके सफेद जूतों से लगाया जा सकता है. दरअसल दोनाें स्टार एक जैसे जूते पहने स्पॉट हुए. बेशक देखने में ये जूते नॉर्मल लग रहे हैं लेकिन इनकी कीमत लाखों में है.
दरअसल, अर्जुन कपूर अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इवेंट में अर्जुन सफेद रंग के जूते पहने हुए थे.
अर्जुन की तरह जूते पहने हुए हाल ही में रणबीर कपूर स्पॉट हुए. दोनों के जूते देखने में स्पोर्टी थे. जिप जैग अटैच इन शूज की कीमत तकरीबन 2.75 लाख रुपये है.
इन दिनों सफेद शूज फैशन ट्रेंड में हैं. दोनों ही स्टार्स इस कूल लुक को बखूबी फॉलो करते नजर आए.