scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तनुश्री विवाद: बहन बोलीं 10 साल पहले जो हुआ उसे देख डर गई थी

तनुश्री विवाद: बहन बोलीं 10 साल पहले जो हुआ उसे देख डर गई थी
  • 1/7
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर एक के बाद एक सेलेब्स अपनी प्रतिक्र‍ियाएं सामने रख रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा तनुश्री के परिवार से उनकी एक्ट्रेस बहन इशि‍ता ने भी इस वाकये को याद करते हुए चुप्पी तोड़ी है.
तनुश्री विवाद: बहन बोलीं 10 साल पहले जो हुआ उसे देख डर गई थी
  • 2/7
इशि‍ता ने बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उनकी बहन तनुश्री संग 10 साल पहले जो भी हुआ उस घटना से उनका परि‍वार बहुत प्रभावि‍त हुआ.
तनुश्री विवाद: बहन बोलीं 10 साल पहले जो हुआ उसे देख डर गई थी
  • 3/7
इशिता ने अपने इस इंटरव्यू में कहा, 'मुझे अभी भीयाद है, जब ये घटना हुई उस वक्त मैं घर पर थी और मैंने विडियो देखा था कि कैसे कुछ लोगों ने मेरी बहन की कार को घेर लिया था और उसके शीशे तोड़ने की कोशि‍श की थी. मैं ये सब देख कर डर गई थी क्योंकि मैं उस समय उसके साथ नहीं थी. मुझे नहीं समझ में आ रहा था कि मैं क्या करूं. वो वाकया मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी.'
Advertisement
तनुश्री विवाद: बहन बोलीं 10 साल पहले जो हुआ उसे देख डर गई थी
  • 4/7
फिर दुनिया के सामने आए इस विवाद के बारे में इशि‍ता ने कहा कि उनकी बहन तनुश्री ने अपने साथ हुई बदसलूकी के खि‍लाफ अवाज उठाकर एक मिसाल कायम की हैं. उनकी बहन तनुश्री दूसरों के लिए एक मिसाल हैं.
तनुश्री विवाद: बहन बोलीं 10 साल पहले जो हुआ उसे देख डर गई थी
  • 5/7
इशि‍ता ने कहा कि किसी के साथ भी इस तरह की घटना हो तो उसे चुप नहीं बैठना चाहिए बल्कि इसके खि‍लाफ जरूर आवाज उठानी चाहिए. इशि‍ता ने ये भी कहा कि वो तनुश्री ही थीं जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए प्रोत्साहित किया था.
तनुश्री विवाद: बहन बोलीं 10 साल पहले जो हुआ उसे देख डर गई थी
  • 6/7
बता दें तुनश्री ने नाना पाटेकर पर उनके साथ इंटीमेट सीन करने और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. तनुश्री ने ये भी कहा है कि शूटिंग सेट्स पर महि‍लाओं के प्रति नाना पाटेकर का रवैया ठीक नहीं है और इंडस्ट्री के लोग ये बात जानते हैं.
तनुश्री विवाद: बहन बोलीं 10 साल पहले जो हुआ उसे देख डर गई थी
  • 7/7
तनुश्री की बहन इशि‍ता की बात करें तो आखि‍री बार कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी में लीड रोल में नजर आईं थीं. इसके अलावा इन दिनों इशि‍ता कलर्स के हॉरर शो 'कौन है?' में नजर आ रही हैं.
Advertisement
Advertisement