रामानंद सागर की रामायण की सफलता तो किसी से छुपी नहीं है. वहीं उनके शो विक्रम और बेताल ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. रामानंद सागर ने विक्रम और बेताल को प्रोड्यूस किया था. दोनों ही शोज को फैंस का काफी प्यार मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने रामायण और विक्रम और बेताल दोनों ही शोज में काम किया था.
दीपिका चिखलिया ने रामायण में सीता का रोल प्ले किया था और विक्रम और बेताल में वो कई एपिसोड्स में कई कैरेक्टर्स में दिखीं.