scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 1/10
कुसुम फेम एक्ट्रेस रुचा गुजराती के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली है. लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस की गोदभराई की रस्म हुई. रुचा ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.
लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 2/10
बेबी पिंक कलर के सलवार सूट और गोल्डन दुप्पटे में रुचा बेहद सुंदर दिख रही हैं. रुचा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलकता है.

लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 3/10
ये तस्वीरें शेयर करते हुए रुचा ने अपने पैरेंट्स और पति विशाल का सारी अरेंजमेंट्स करने के लिए धन्यवाद कहा  है. पोस्ट में रुचा ने लिखा- थैंक्यू मम्मी-पापा और विशाल, आप लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.

Advertisement
लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 4/10
''आपने साबित किया है कि पैरेंट्स अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. लॉकडाउन के बीच मेरी गोदभराई की रस्म हुई.'' सेलेब्स और फैंस रुचा का ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.
लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 5/10
तस्वीरों में रुचा का बेबी बंप साफ तौर पर नजर आ रहा है. उनके पति विशाल एक्ट्रेस को काफी पैंपर करते दिखे. एक फोटो में वे रुचा को किस करते नजर आए.
लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 6/10
रुचा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान रुचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उनकी कई तस्वीरें वायरल हैं.
लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 7/10
बता दें, रुचा ने बिजनेसमैन विशाल जायसवाल से 12 दिसंबर 2016 को शादी की थी. रुचा ने शादी को काफी प्राइवेट रखा था. शादी के बाद रुचा ने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया था.
लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 8/10
रुचा और विशाल की लव स्टोरी की बात करें तो, उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. फिर जनवरी 2017 में उन्होंने डेट करना शुरू किया. इसके बाद 12 जुलाई को उन्होंने सगाई कर ली थी.

लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 9/10
मालूम हो कि रुचा की विशाल संग ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी लंबी नहीं चल पाई थी. लेकिन अब वो विशाल संग फुलऑन लाइफ एंजॉय कर रही हैं.


Advertisement
लॉकडाउन में TV एक्ट्रेस की गोदभराई, परिवार ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
  • 10/10
PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement