MTV रोडीज के होस्ट और टीवी प्रोड्यूसर रघु राम की पत्नी Natalie Di Luccio ने 6 जनवरी को बेटे को जन्म दिया था. रघु और नैटली ने बेटे का नाम रिदम रखा है. नैटली एक कनाडाई सिंगर हैं और रघु की दूसरी पत्नी हैं. पहली शादी रघु ने सुगंधा गर्ग से की थी लेकिन साल 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. सुगंधा से तलाक के बाद रघु ने नैटली से शादी की.
रघु की एक्स वाइफ सुगंधा ने भी रिदम पर प्यार बरसाया है. उन्होंने रिदम का फोटोशूट किया है और कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
रघु ने मुंबई मिरर के साथ बातचीत में बताया, "हम एक ऐसा नाम चाहते थे जो कई संस्कृतियों में एक हो, कई देशों और कई भाषाओं में एक हो और साथ ही सबको एकजुट करने के बारे में हो."
रघु ने बताया कि उनके बेटे के नाम के बारे में सबसे जरूरी चीज ये है कि इसे किसी भी धर्म के साथ जोड़ कर नहीं देखा जा सकता.
रघु की एक्स वाइफ ने रघु की उनके बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एक तस्वीर जो ये बताती है कि वक्त कैसे गुजर जाता है. तुम्हारा स्वागत है रिदम. तुम योद्धाओं के घर पैदा हुए हो."
बता दें कि रघु और सुगंधा की शादी साल 2006 में हुई थी. दोनों 12 साल तक शादी के बंधन में रहे जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया.
नैटली के साथ रघु की रिलेशनशिप सुगंधा से अलग होने के बाद शुरू हुई. जिस महीने में रघु ने तलाक लिया उसी महीने में उन्होंने नैटली से शादी कर ली थी.
(Image Source: Instagram)