scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस: रश्मि को मिला सबसे बड़ा टास्क, शेव करो आईब्रो, फेस पर लगाओ मेहंदी

बिग बॉस: रश्मि को मिला सबसे बड़ा टास्क, शेव करो आईब्रो, फेस पर लगाओ मेहंदी
  • 1/8
बिग बॉस 13 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है शो में ड्रामे और लड़ाई-झगड़ों का डोज बढ़ता ही जा रहा है. असीम रियाज बिग बॉस के एलीट क्लब के पहले मेंबर बने. असीम के बाद अब एलीट क्लब का मेंबर बनने का मौका दूसरे घरवालों को मिला है.
बिग बॉस: रश्मि को मिला सबसे बड़ा टास्क, शेव करो आईब्रो, फेस पर लगाओ मेहंदी
  • 3/8
एलीट क्लब का मेंबर चुनने के लिए हिना खान घरवालों को एक टास्क देंगी, जिसमें कंटेस्टेंट्स को दूसरे कंटेस्टेंट्स के कहने पर कुर्बानी देनी होगी.
Advertisement
बिग बॉस: रश्मि को मिला सबसे बड़ा टास्क, शेव करो आईब्रो, फेस पर लगाओ मेहंदी
  • 4/8
पारस छाबड़ा रश्मि देसाई से उनकी आईब्रो को शेव करने के लिए कहेंगे. इसके बद माहिरा शर्मा रश्मि से कहेंगी कि वो अपने मुंह पर मेहंदी लगाएं. ये सुनकर शहनाज गिल काफी शॉक्ड हो जाती हैं.
बिग बॉस: रश्मि को मिला सबसे बड़ा टास्क, शेव करो आईब्रो, फेस पर लगाओ मेहंदी
  • 5/8
इसके बाद हिना खान पारस से पूछती हैं कि क्या ये उनका आखिरी फैसला है, तो पारस हां कहते हैं.

बिग बॉस: रश्मि को मिला सबसे बड़ा टास्क, शेव करो आईब्रो, फेस पर लगाओ मेहंदी
  • 6/8
विशाल आदित्य सिंह आरती को उनके बाल काटने के लिए कहते हैं और आरती भी बाल कटवाने के लिए राजी हो जाती हैं.
बिग बॉस: रश्मि को मिला सबसे बड़ा टास्क, शेव करो आईब्रो, फेस पर लगाओ मेहंदी
  • 7/8
इसी बीच असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई जो जाती है. दोनों के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि बिग बॉस उन्हें कंफेशन रूम में बुलाते हैं. सिद्धार्थ गुस्से में बिग बॉस से कहते हैं कि वो शो छोड़कर जाना चाहते हैं.
बिग बॉस: रश्मि को मिला सबसे बड़ा टास्क, शेव करो आईब्रो, फेस पर लगाओ मेहंदी
  • 8/8
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ घर छोड़कर जाते हैं या नहीं और बाकी घरवाले एलीट क्लब का मेंबर बनने के लिए क्या कुर्बानी देते हैं.


(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement