बिग बॉस में फिनाले की रेस में शामिल होने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ चुकी है. फिनाले के रास्ते की रुकावट को थोड़ा कम करने के लिए BB एलीट क्लब को इंट्रोड्यूस किया गया है. असीम रियाज इस क्लब के पहले मेंबर हैं.
इस हफ्ते एलीट क्लब को इसका दूसरा मेंबर मिल जाएगा. लेकिन कंटेस्टेंट्स को इस क्लब की सदस्यता पाने के लिए कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा. दूसरे एलीट क्लब मेंबर को चुनने के लिए हिना खान बिग बॉस हाउस में आएंगी.
इस हफ्ते हुए टास्क में एलीट क्लब की मेंबरशिप पाने के लिए तीन महिला खिलाड़ियों की आपस में टक्कर है. आरती सिंह, माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई में से कोई एक ही एलीट क्लब का मेंबर बनेगा.
इसके लिए घरवालों को अपनी खास चीज की कुर्बानी देनी होगी. प्रोमो वीडियो में विशाल आदित्य सिंह ने आरती सिंह को अपने लंबे बालों को शॉर्ट करने को कहा.
आरती सिंह ने विशाल की इस चुनौती को स्वीकारा है. एलीट क्लब की मेंबर बनने के लिए आरती सिंह अपने लंबे बालों की कुर्बानी देंगी. इस दौरान शहनाज आरती को मोटिवेट करती दिखीं.
वहीं रश्मि के लिए भी ये चुनौती काफी मुश्किल होने वाली है. उन्हें अपनी आइब्रो ट्रिमर से शेव करने और मुंह पर मेहंदी लगाने के लिए कहा गया है.
देखना होगा रश्मि-आरती में से कौन कुर्बानी देकर एलीट क्लब के दूसरे पड़ाव में पहुंचने में कामयाब रहता है.
खैर, 2 हफ्ते शांत रहने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का पारा फिर से चढ़ गया है. दोनों के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है. बात हद से ज्यादा बढ़ने के बाद बिग बॉस को बीच में आना पड़ा.
बिग बॉस ने दोनों को कंफेशन रूम में बुलाया. वहां सिद्धार्थ ने बिग बॉस से असीम के बिहेवियर की शिकायत की. साथ ही शो से बाहर निकलने की मांग की.
PHOTOS: INSTAGRAM