पद्मावत की रिलीज डेट आने के बाद देशभर में फिल्म को बैन करने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मॉल और बसों में आग लगाने के बाद और विरोध के चलते कई चौकानें वाली घंटनाए सामने
आ रही हैं. इस फिल्म के बैन को लेकर अब राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक 350 फिट ऊचे मोबाईल टॉवर पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया है.
भीलवाड़ा में बीएसएनएल कार्यालय स्थित 350 फिट ऊंचे मोबाईल टॉवर पर चढ़ा ये युवक भीमडियास ग्राम निवासी भूपेन्द्र सिंह राठौड बताया जा रहा है.
टॉवर पर चढ़े भूपेन्द्र सिंह राठौड ने ये कदम फिल्म पद्मावत को बैन करने को लेकर उठाया है. पेट्रोल की बोतल को साथ लेकर चढ़े इस युवक का कहना है कि जब तक फिल्म बैन नहीं होती तब तक
वह नीचे नहीं उतरेगा.
वहीं जिस टॉवर पर चढ़कर युवक फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है वहीं इस टॉवर के नीचे करणी सेना के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत ने कहा कि फिल्म पद्मावत को जो 25 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है उस पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज
भीमडियास ग्राम निवासी भूपेन्द्र सिंह राठोड मोबाईल टॉवर पर चढ़ा हुआ है. उसने अपने साथ एक पट्रोल की बोतल भी ले रखी है और जब तक पद्मावत फिल्म भारत में बैन नहीं की जाती है तब तक
वह नीचे नहीं उतरेगा. चुण्डावत ने यह भी कहा कि अगर अब भी सरकार इस फिल्म पर रोक नहीं लगाती है तो हम उग्र आन्दोलन करते हुए जान की बाजी तक लगा देंगे.
बता दें कि इस फिल्म को बैन नहीं करने के SC कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार ने SC में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई कल यानी 23 जनवरी को होने वाली है.