scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पद्मावत: चित्तौड़ में तलवार ताने निकली महिलाएं, जौहर करने की दी धमकी

पद्मावत: चित्तौड़ में तलवार ताने निकली महिलाएं, जौहर करने की दी धमकी
  • 1/5
लगातार करणी सेना फिल्म पद्मावत के विरोध में इसलिए खड़ी है क्योंकि उनका दावा है कि उनकी माता चित्तौड़ की महारानी पद्मनी के इतिहास से जुड़े तथ्यों के साथ छेडछाड़ ेी की गई है. फिल्म पद्मावत में उनकी महारानी की छवी को खराब करने की कोशि‍श की गई है. कई राजपूत संगठन फिल्म के विरोध में उतर आए हैं, थि‍एटरों में तोड़फोड़ से लेकर आग लगा देने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अब ये विरोध बढ़ता ही नजर आ रहा है. एक राज्य से दूसरे राज्य तक करणी सेना के विरोध की आग पहुंच रही है. गुजरात, हरियाणा और एनसीआर के बाद अब राजस्थान के चित्तोड़ में महिलाओं ने तलवार तान कर विरोध रैली निकाली है.
पद्मावत: चित्तौड़ में तलवार ताने निकली महिलाएं, जौहर करने की दी धमकी
  • 2/5
ये रैली चित्तोड़ जिले में राजस्थान के उस किले से शुरू हुई जहां पर जौहर किया गया था. जौहर स्थल से शुरू हुई ये रैली चित्तोड़ की कई गलियारों से लेकर जौहर भवन में खत्म हुई. इस रैली में मध्यप्रदेश राज्य से भी करीब 500 महिलाएं शामिल हुईं हैं. इसकी जानकारी श्री राजपूत करणी सेना ने ट्वीट कर दी है.
पद्मावत: चित्तौड़ में तलवार ताने निकली महिलाएं, जौहर करने की दी धमकी
  • 3/5
पद्मावत के खि‍लाफ रैली में उतरीं इन महिलाओं ने फिल्म बैन स्क्रीनिंग करने को लेकर जौहर करने की धमकी दी है.
Advertisement
पद्मावत: चित्तौड़ में तलवार ताने निकली महिलाएं, जौहर करने की दी धमकी
  • 4/5
ट्वि‍टर पर पद्मावत के विरोध में निकाली गई इस रैली की कई तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.
पद्मावत: चित्तौड़ में तलवार ताने निकली महिलाएं, जौहर करने की दी धमकी
  • 5/5
फिल्म के विरोध में करणी सेना ने फरीदाबाद के एक मॉल और गुजरात के मल्टीप्लेक्स में आग लगा दी है.
Advertisement
Advertisement