भले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को 'पद्मावत' कर दिया गया और सेंसर के निर्देश पर उसमें कई बदलाव भी कर दिए गए, लेकिन फिल्मको लेकर जारी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में फिल्म पर चार राज्यों के बैन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. औप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और बदलाव के बावजूद करणी सेना के कार्यकर्ता न फैसले को सही नहीं ठहरा रहे हैं. करणी सेना का विरोध रुक नहीं रहा है. ऐसे ही विरोध में एक मॉल में आग लगाने का वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इसे फरीदाबाद का बताया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है वीडियो की सच्चाई.
वीडियो जिस जगह की बताई जा रही है वह पार्श्वनाथ मॉल के पीवीआर सिल्वर सिटी सिनेमा की है. आजतक की टीम सच्चाई का पता लगाने इस जगह पहुंची. गौर से देखने पर वीडियो में एक गोल्ड क्लास लिखा टिकट काउंटर नजर आ रहा है. काउंटर के पास एक नकाबपोश युवक नजर आता है. वह बाइक पर आने की बात बताता है. फिर दुसरा नकाबपोश दिखाई देता है. तीसरा शख्स उन दोनों की वीडियो बना रहा है. दोनों पहले आपस में बात करते हैं और कहते हैं कि मैं पेट्रोल फैला रहा हूं तू माचिस पकड़. फिर दूसरे नकाबपोश की आवाज आती है- आग कौन लगएगा?
इसके बाद फिर पहला नकाबपोश दूसरे से कहता है कि तू लगएगा आग. वीडियो बना रहा युवक कहता है - कोई भी लगा दो आग. दूसरा नकाबपोश कहता है कि मेरे पास एक और बोतल है उसका क्या करेंगे. वीडियो बनाने वाला युवक कहता है- पहले इसे तो करो. इतना कहने पर पहले वीडियो में दिखाई देने वाला युवक टिकट काउंटर की तरफ बढ़ता है और फिर उसमें बोतल से पेट्रोल डालकर आग लगा देता है. आग लगाते ही करणी सेना जिंदाबाद राजपूत समाज जिंदाबाद के नारे लागते हुए तीनों बाहर की तरफ भाग जाते हैं. आवाज आती है की जल्दी बाइक स्टार्ट कर. युवक गाली देते हुए भाग निकलते हैं.
जब आजतक की टी ने इस आगजनी के मामले में पीवीआर के मैनेजर से बात की तो उन्होंने बताया, वह घटना के वक्त पीवीआर में मौजूद नहीं थे. उन्हें तो फोन आया था कि टिकट काउंटर पर आग लग गई है.
जब वह मौके पर पहुंचे तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था. जिसके बाद उन्हें
पता चला की तीन से चार नकाबपोश आए थे, उन्होंने ही आग लगाई थी. घटना के बाद
वीडियो फेसबुक पर डाला गया. वीडियो जिस तरह का है उससे लगता है कि भंसाली
की पद्मावत के विरोध के लिए आगजनी की गई है.
पीवीआर के मैनेजन गिरीश यादव ने बताया कि इस घटना के बाद हमने सुरक्षा की मांग की है. घटना की सुचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया. सच में आरोपी कौन थे यह जांच के बाद ही पता चलेगा. पहली नजर में वायरल होता वीडियो पूरी तरह से सच है.