scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

चारु असोपा-राजीव सेन की शादी को 1 महीना, शेयर की Unseen फोटो

चारु असोपा-राजीव सेन की शादी को 1 महीना, शेयर की Unseen फोटो
  • 1/6
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन 16 जून को शादी के बंधन में बंध गए. आज कपल की शादी को एक महीना हो गया है. अपनी वन मंथ मैरिज एनिवर्सरी को कपल सेलिब्रेट कर रहा है. बता दें कि कपल की शादी की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

चारु असोपा-राजीव सेन की शादी को 1 महीना, शेयर की Unseen फोटो
  • 2/6
चारु असोपा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है. फोटो में राजीव चारु की मांग भर रहे हैं. तस्वीर में कपल बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है. वहीं राजीव सेन ने भी चारु को सोशल मीडिया पर विश किया है.

चारु असोपा-राजीव सेन की शादी को 1 महीना, शेयर की Unseen फोटो
  • 3/6
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए  चारु ने लिखा- Happy one month anniversary my love 😘... बता दें कि कपल की केमिस्ट्री बेहद शानदार हैं. वो फैंस को रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं.


Advertisement
चारु असोपा-राजीव सेन की शादी को 1 महीना, शेयर की Unseen फोटो
  • 4/6
फैंस इस जोड़ी को जल्द ही स्क्रीन पर देख पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद चारु अपने कमबैक प्रोजेक्ट में पति राजीव सेन संग नजर आ सकती हैं.
चारु असोपा-राजीव सेन की शादी को 1 महीना, शेयर की Unseen फोटो
  • 5/6
Ullu एप ने न्यूलीवेड कपल को अपकमिंग वेब सीरीज के लिए अप्रोच किया है. बतौर एक्टर ये दोनों का डिजिटल डेब्यू होगा.

चारु असोपा-राजीव सेन की शादी को 1 महीना, शेयर की Unseen फोटो
  • 6/6
चारु असोपा ने वेब सीरीज पर चल रही बातचीत को कंफर्म किया है. इंडिया फॉरम को दिए एक इंटरव्यू में चारू ने कहा- हां, हम दोनों को वेब सीरीज ऑफर की गई है. लेकिन अभी कुछ तय नहीं है. राजीव वेब सीरीज करना चाहते हैं, लेकिन मैं अभी भी इस पर विचार कर रही हूं.
Advertisement
Advertisement