scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 1/10
हॉलीवुड एक्टर ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने काइली जेनर को इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में जॉनसन पहले नंबर पर हैं तो वहीं काइली दूसरे पर. लेकिन हमारी नजर अपनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पर है. प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 28वें नंबर पर हैं.

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 2/10
इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में सेलिब्रिटीज के फॉलोअर्स की संख्या के साथ उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट की कीमत को बताया गया है. प्रियंका चोपड़ा 54 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ इस लिस्ट में 28वें नंबर पर हैं.

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 3/10
प्रियंका चोपड़ा अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लगभग 2.1 करोड़ रुपये कमाती हैं. प्रियंका अपनी जिंदगी, प्रोजेक्ट्स, रिश्तों और समाज सेवा से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं. उन्हें फॉलो करने वालों में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, मिंडी कलिंग, निक जोनस और ड्वेन जॉनसन संग पाकिस्तानी एक्टर अली जफर और अन्य कई सेलेब्स शामिल हैं.

Advertisement
इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 4/10
प्रियंका को दुनियाभर की जनता का प्यार मिलता रहता है. उनकी लिस्ट में अलग-अलग इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज के साथ-साथ अलग-अलग देशों के फैन्स भी शामिल हैं. प्रियंका को अपनी एक्टिंग के साथ-साथ समाज सेवा, नारी सशक्तिकरण, प्रोडक्शन और खुशमिजाज अंदाज के लिए जाना जाता है.

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 5/10
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा, अमेजन प्राइम के साथ अपनी मल्टी मिलियन डॉलर्स की डील को लेकर सुर्खियों में आई थीं. देसी गर्ल से ग्लोबल स्टार बनी प्रियंका ने अमेजन प्राइम के साथ एक 2 साल की मल्टी मिलियन डॉलर फर्स्ट लुक टीवी डील को साइन किया है.

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 6/10
इस डील के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- एक एक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते मैंने हमेशा टैलेंट के लिए खुली सोच रखी है, जिसमें दुनियाभर से टैलेंट बढ़िया कंटेंट पा सके और इसमें भाषा या जियोग्राफी की बंदिश ना हो.'

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 7/10
उन्होंने आगे बताया कि यही उनके प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स का मोटिव रहा है और इसी सोच के साथ उन्होंने अमेजन प्राइम के साथ हाथ मिलाया है.

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 8/10
इस समय प्रियंका चोपड़ा अमेजन के साथ मिलकर दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. इसमें से एक है डांस रियलिटी शो संगीत, जिसे वे अपने पति निक जोनस के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. ये शो प्रियंका और निक की अपनी शादी से प्रेरित होकर बनाया जा रहा है.

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 9/10
इसके साथ ही वे गेम ऑफ थ्रोन्स और बॉडीगार्ड के एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ भी एक स्पाई ड्रामा फिल्म बना रही है. प्रियंका के खुद के पास भी कुछ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं.

Advertisement
इंस्टा पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं प्र‍ियंका चोपड़ा, पढ़ें डिटेल
  • 10/10
हिंदी फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने खुद में बॉलीवुड में कमबैक किया था. वे फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से पहले अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म व्हाइट टाइगर की शूटिंग में लगी हुई थीं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव काम करने वाले है.
Advertisement
Advertisement