scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी

नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
  • 1/9
बॉलीवुड और टीवी जगत की चमक-दमक तो तकरीबन सभी को पसंद होती है. लेकिन यहां तक पहुंच पाना इतना आसान नहीं होता. हर वो आर्टिस्ट जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है, उसने कभी-कभी बेतहाशा मेहनत की है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने काम और स्वभाव के चलते काफी मशहूर हैं लेकिन उनकी स्ट्रगल स्टोरीज पूरी दुनिया के लिए इंस्पिरेशन हैं.
नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
  • 2/9
कपिल शर्मा
दुनिया आज जिसे कॉमेडी किंग के नाम से जानती हैं वो कपिल शर्मा कभी अपने पिता के सरकारी मकान में रहा करते थे. कपिल के पिता पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल थे और कपिल ने वैसी ही आम जिंदगी जी है जैसी करोड़ों लोग जीते हैं. वो कपिल जिनके नाम से आज टीवी पर शो आता है उन्होंने तमाम रियलिटी शोज में अपनी किस्मत आजमाई है.
नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
  • 3/9
नेहा कक्कड़
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में ऋषिकेश में घर खरीदा है. अपने नए घर की तस्वीर के साथ नेहा ने उस घर की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह अपने स्ट्रगल के दिनों में पूरे परिवार के साथ रहा करती थीं. वही घर में जिसमें उनका पूरा परिवार रहता था और मां ने एक मेज को लगा कर किचन बना रखा था. नेहा ने जगरातों में गाने से लेकर पार्टियों में सिगिंग करने तक हर काम किया है.
Advertisement
नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
  • 4/9
सुनील ग्रोवर
कभी कपिल शर्मा के शो की जान कहे जाने वाले सुनील ग्रोवर के बारे में कहा जाता है कि कपिल के शो को बुलंदियों तक पहुंचाने में सुनील का बहुत बड़ा हाथ था. उनके शो की बड़ी टीआरपी सिर्फ सुनील की वजह से आया करती थी. बात करें सुनील के स्ट्रगल की तो हरियाणा के इस लड़के ने भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने से लेकर रेडियो में कुछ सेकंड का शो करने और छोटे-बड़े रोल करने जैसे काम किए हैं.
नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
  • 5/9
चंदन प्रभाकर
जिस चंदू चाय वाले को आप आज 'द कपिल शर्मा शो' पर देखते हैं वो कभी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज नाम के शो पर अपने चुटकुलों से लोगों का मनोरंजन किया करता था. चंदन ने बहुत वक्त तक स्टेज शोज करके अपना घर चलाया है. आज उनके हुनर का जादू ये है कि लोग उन्हें उनके किरदार से जानते हैं.
नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
  • 6/9
गीता कपूर
चर्चित डांस कोरियोग्राफर गीता कपूर जिन्हें आज लोग गीता मां के नाम से जानते हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में की थी. गीता शुरू में फराह खान के साथ उनकी असिस्टेंट के तौर पर काम किया करती थीं. महज 15 साल की इस लड़की ने सालों मेहनत की है जिसके बाद आज उन्हें दुनिया जानती है.
नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
  • 7/9
अरिजीत सिंह
आशिकी 2 के गाने क्योंकि तुम ही हो से मशहूर हुए अरिजीत का परिवार म्यूजिकल बैकग्राउंड से था. उनकी शुरुआती म्यूजिकल ट्रेनिंग घर पर ही हुई लेकिन इसके बाद अरिजीत ने बेतहाशा मेहनत की. बेहिसाब रियाज और प्रैक्टिस के बाद अरिजीत ने फेम गुरुकुल और ऐसे ही कई शोज में गाया. ज्यादातर जगह उन्हें हार ही नसीब हुई लेकिन धीरे धीरे उन पर मां सरस्वती मेहरबान हुई और आज उनके पास सब कुछ है.
नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
  • 8/9
धर्मेश
डांस इंडिया डांस में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे धर्मेश आज करोड़ों लोगों के लिए डांस आइडल हैं. धर्मेश ने भी एक बहुत आम जिंदगी जी है और वह अपने शिष्यों के फेवरेट रहे. आज धर्मेश डांस प्लस में बतौर जज बैठते हैं.
नेहा से कपिल तक, स्ट्रगल के दम पर इन सितारों ने हासिल की कामयाबी
  • 9/9
राखी सावंत
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत ने भी अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया है. भले ही दुनिया राखी को कंट्रोवर्सी क्वीन के तौर पर जानती हैं लेकिन एक हकीकत ये भी है कि जब राखी स्वयंवर शो और आइटम नंबर्स में हाथ आजमा रही थीं तब उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. उन्होंने अकेले पूरे परिवार को संभाला है.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement
Advertisement