scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

होली बैश में गर्लफ्रेंड संग नजर आए प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, Photos

होली बैश में गर्लफ्रेंड संग नजर आए प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, Photos
  • 1/8
ईशा अंबानी के घर में शुक्रवार को होली सेलिब्रेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सेलेब्‍स समेत कई जानी-मानी हस्‍त‍ियां पहुंची. इस बीच प्रियंका चोपड़ा जोनस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी तथाकथ‍ित गर्लफ्रेंड साउथ एक्‍ट्रेस नीलम उपाध्‍याय के साथ स्‍पॉट किए गए. दोनों ने पैपराजी को एक साथ पोज भी दिए.

होली बैश में गर्लफ्रेंड संग नजर आए प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, Photos
  • 2/8
सिद्धार्थ और नीलम के अलावा पार्टी में प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति निक जोनस भी पहुंचे. दोनों सेलेब्‍स इंडियन आउटफिट में अलग अंदाज में नजर आए. वहीं प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी पार्टी में शामिल हुईं.

होली बैश में गर्लफ्रेंड संग नजर आए प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, Photos
  • 3/8
पार्टी में सिद्धार्थ ब्‍लैक कोट और व्‍हाइट पैंट में दिखे वहीं उनकी तथाकथ‍ित गर्लफ्रेंड नीलम फिरोजी कलर के खास ड्रेस में नजर आईं.

Advertisement
होली बैश में गर्लफ्रेंड संग नजर आए प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, Photos
  • 4/8
प्रियंका ने फैमिली संग फोटो शेयर की है जिसमें नीलम भी सिद्धार्थ के बगल में देखी जा सकती हैं. हैप्‍पी पोज में उनकी यह फैमिली फोटो शानदार है.

होली बैश में गर्लफ्रेंड संग नजर आए प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, Photos
  • 5/8
पिछले दिनों एक फोटो के कारण सिद्धार्थ और नीलम चर्चा में थे. दरअसल, उस तस्‍वीर में नीलम द्वारा पहनी गई अंगूठी से लोग कयास लगा रहे थे कि उनकी सगाई हो गई है. हालांकि नीलम ने इस बात से साफ इनकार कर दिया.

होली बैश में गर्लफ्रेंड संग नजर आए प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, Photos
  • 6/8
नीलम ने सफाई देते हुए कहा था कि ये अंगूठी उनके दाहिने हाथ में है. उनकी सगाई नहीं हुई है. पर उनकी इस सफाई के बावजूद लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं.

होली बैश में गर्लफ्रेंड संग नजर आए प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, Photos
  • 7/8
पिछले साल गणपति पूजा के दौरान भी सिद्धार्थ और नीलम को मुकेश अंबानी के घर पर स्‍पॉट किया गया था. दोनों एक साथ नजर आए थे. तब से दोनों के अफेयर की खबर है. दोनों ने पूजा में अपने कपड़े भी मैचिंग रखे थे. इसके बाद से ही दोनों के रिलेशनश‍िप की खबरें जोरों पर हैं.

होली बैश में गर्लफ्रेंड संग नजर आए प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, Photos
  • 8/8
अब ईशा अंबानी के घर दोनों को फिर एक बार साथ में देखकर लोग उनके रिलेशनश‍िप की बातें कर रहे हैं. खैर, दोनों का रिलेशन महज फैमिली रिलेशन है या वे सिर्फ दोस्‍त हैं, यह तो वही बता सकते हैं.



फोटोज: Priyanka Chopra Instagram
Advertisement
Advertisement