जसलीन मथारू पहली बार टीवी स्क्रीन पर नजर आईं बिग बॉस सीजन 12 के जरिए. इस शो में वह भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ पहुंची थीं. अनूप जलोटा और जसलीन की मोहब्बत के काफी चर्चे हुए लेकिन घर से बाहर आने के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं और दोनों ने एक दूसरे को बस संगीत का साथी कहकर बात खत्म कर दीं. लेकिन आपको बता दें कि जसलीन के मामले में ये पहली बार नहीं था. जसलीन अपनी निजी जिंदगी के चलते पहले कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं.
4 अप्रैल 1990 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में जन्मीं जसलीन ने महज 11 साल की उम्र में म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया और उनका पूरा परिवार ये मान कर चल रहा था कि उनकी बेटी म्यूजिक में ही अपना भविष्य तलाशेगी.
जसलीन ने सिंगिंग के अलावा एक्टिंग और डांस भी सीखा. वह भरतनाट्यम, बेली डांस और हिप हॉप भी जानती हैं. हालांकि शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जो चीज उनके चर्चा में आने की वजह बनेगी वो उनकी खुद की ही निजी जिंदगी होगी. जसलीन ज्यादातर वक्त अपनी पर्सनल लाइफ के जरिए सुर्खियों में बनी रही हैं. बिग बॉस में उनका अनूप जलोटा के साथ शो पर आना भले ही जसलीन के लिए कारगर न रहा हो लेकिन इसने शो को बेशुमार टीआरपी दिलाई. 65 वर्षीय जलोटा जब अपनी 28 वर्षीय प्रेमिका के साथ शो में दाखिल हुए तो टीआरपी आसमान पर पहुंच गई. जसलीन को इससे पर्दे पर फुटेज तो मिला लेकिन वो शो नहीं जीत पाईं.
बिग बॉस सीजन 12 पर ही जसलीन ने बताया कि उन्होंने तकरीबन 2 साल तक सिंगर सुखविंदर सिंह को डेट किया था. जसलीन ने शो पर ये कहकर भी सभी को हैरान कर दिया कि वह अभी भी उनके बॉयफ्रेंड हैं और जलोटा उनके बारे में नहीं जानते हैं.
वीकेंड का वार में सबको तब धक्का लगा जब इस जोड़ी को घर से बेघर होना पड़ा. हालांकि शो के मेकर्स ने पॉपुलैरिटी की वजह से इन दोनों को ये मौका दिया कि कोई एक घर के अंदर बना रह सकता है. नतीजा ये हुआ कि जसलीन ने घर के भीतर रहने का फैसला किया और अनूप बेघर हो गए.
हालांकि अनूप के घर से बाहर होने के बाद जसलीन का एक बिल्कुल नया चेहरा शो पर नजर आया. वह जलोटा को भूल कर शिवाशीश के करीब आने लगीं. कुछ ही दिनों में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की हो गई और जाहिर है घर के बाहर जलोटा को ये देख कर अच्छा नहीं लगा होगा.
छोटे पर्दे के लिए टीआरपी बटोरने में माहिर जसलीन मथारू एक बार फिर से स्क्रीन पर नजर आ रही हैं. शो का नाम है मुझसे शादी करोगे और इस स्वयंवर शो में जसलीन पारस छाबड़ा से शादी करने की कोशिशें कर रही हैं. हालांकि अपने फ्लिप नेचर और नौटंकीबाज स्वभाव के चलते हाल ही में उन्हें ड्रामा क्वीन टैग दिया गया है. शो पर वह मयूर वर्मा नाम के कंटेस्टेंट के काफी करीब आ गई हैं लेकिन जब बात पारस की आती है तो वह उनके करीब चली जाती हैं.
(Image Source: Instagram)