शनिवार को नेहा धूपिया के लिए उनके पति अंगद ने खासतौर से बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया. नेहा धूपिया इस मौके पर फेयरी लुक में नजर आईं. नेहा के बेबी शावर की पार्टी में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां उन्हें बधाई देने पहुंची.
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा फ्लोरल ड्रेस में इस बेबी शावर पार्टी में पहुंची.
प्रीति के अलावा फिल्ममेकर करण जौहर भी चटक रंग की गुलाबी शर्ट और डेनिम में नेहा के बेबी शावर में शामिल हुए.
एक्टर सुनील शेट्टी पत्नी संग नेहा के बेबी शावर में पहुंचे. ये कपल केजुअल लुक में कूल नजर आया.
एक्टर राहुल बॉस भी इस पार्टी में कंफर्ट लुक में हाफ पेंट्स में नजर आए.
लगता है नेहा धूपिया के बेबी शावर की थीम कंफर्ट ड्रेस ही रखी गई है. इसलिए तो अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी भी कंफर्ट आउटफिट्स में इस पार्टी में पहुंचे.