बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी और उनकी पत्नी नेहा धूपिया ने अचानक अपनी शादी से सभी को चौंका दिया था. इसके बाद नेहा की प्रेग्नेंसी लोगों के लिए चकित कर देने वाली रही. दरअसल, नेहा ने पब्लिकली घोषणा इसकी घोषणा करने इमं काफी वक्त लिया. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी वजह बताई.
मिड डे से बातचीत में नेहा ने कहा- "मैं अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती समय में लोगों को ये बात इसलिए नहीं बताना चाहती थी क्योंकि मुझे डर था कि लोगों का रवैया मेरे प्रति कहीं बदल ना जाए. मुझे डर था कि कहीं प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मुझे काम देना बंद ना कर दें."
नेहा ने कहा, ''मेरे साथ अच्छी बात ये थी शुरुआती 6 महीनों तक मेरा बंप साफ तौर पर नजर नहीं आया. इसका मुझे फायदा मिला. मेरा एनर्जी लेवल काफी ज्यादा है. इस दौरान मैंने Eela and Styled By Neha की शूटिंग पूरी की. ''
पिछले ही महीने नेहा और अंगद ने सोशल मीडिया पर इस बात कि घोषणा की थी कि नेहा प्रेग्नेंट हैं. अंगद हाल ही में अपनी पत्नी नेहा के साथ डॉक्टर के पास जाते नजर आए. हालांकि फैन्स के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. ये सिर्फ एक रूटीन चेकअप था.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने लैक्मे फैशन वीक 2018 में रैम्प वॉक किया. बेबी बम्प के साथ नेहा का यह पहला रैम्प वॉक था. इसके साथ ही नेहा उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं जिन्होंने ऐसा किया. ये ट्रेंड करीना कपूर ने सेट किया था.