एक्टर अंगद बेदी और उनकी पत्नी नेहा धूपिया ने जिस तरह अपनी शादी के बारे में घोषणा करके सभी को चौंका दिया था. ठीक उसी तरह उनके (नेहा के) प्रेग्नेंट होने के खबर भी काफी चौंकाने वाली थी. इन दिनों अंगद अपनी पत्नी नेहा का खास ख्याल रख रहे हैं और उनके सेहत को लेकर काफी सतर्क हैं.
अंगद हाल ही में अपनी पत्नी नेहा के साथ डॉक्टर के पास जाते नजर आए. हालांकि फैन्स के लिए चिंता की कोई बात नहीं है.
क्योंकि अंगद नेहा को डॉक्टर के पास सिर्फ एक रूटीन चेकअप के लिए लेकर गए थे.
पिछले ही महीने नेहा और अंगद ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की थी कि नेहा प्रेग्नेंट हैं.
अंगद इस बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा था कि इस साल कई चीजें हैं जो पहली बार हो रही हैं.