शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर बुधवार रात को बेटे ने जन्म लिया. इसके बाद से शाहिद कपूर को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. लेकिन बीते दिनों सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा थी कि शाहिद के बेटे का नाम क्या होगा. शाहिद कपूर ने इससे पर्दा उठाते हुए ये बता दिया उन्होंने बेटे को जैन (Zain) नाम दिया है.
इस शब्द का क्या अर्थ है. हमारी जानकारी के अनुसार, ये अरबी या हिब्रू भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है अनिश्चित. लेकिन ये नाम कब तय किया गया, इस बारे में शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शाहिद के बेटे का नाम जैन होगा ये बात मीशा के जन्म से पहले तय हो गई थी.
उन्होंने बताया, "जब मीशा का जन्म होना था तभी ये तय था कि लड़की हुई तो मीशा और लड़का हुआ तो जैन नाम रखना है. मुझे इस बात का एहसास था कि शाहिद-मीरा को इस बार लड़का होगा. मैनें ऐसा सपना भी देखा था. इस बारे में मैंने दोनों को बताया भी था."
नीलिमा अजीम ने बताया, "मैनें शाहिद को बताया था कि मुझे चार नाम बहुत पसंद हैं, शाहिद, ईशान, जैन कामरान. इनमें से हमने जैन नाम पहले चुना था."
नीलिमा ने कहा, "मेरे बडे़ बेटे शाहिद का परिवार अब पूरा हो गया है. मां बनने के पूरी प्रोसेस में मेरी बहू मीरा एक अद्भुत, बहादुर और स्ट्रॉन्ग रही है. वे कहती हैं, अब मीशा को भाई मिल गया है और उसके ईशान चाचू को भतीजा."
शाहिद कपूर के पापा पंकज कपूर ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "किसी भी परिवार में ये पल सबसे खूबसूरत खास होता है. शाहिद का परिवार अब पूरा हो चुका है. परिवार में नए सदस्य के आने से हम काफी एक्साइटेड हैं. "
बता दें कि मीरा ने इससे पहले 26 अगस्त 2016 को बेटी को जन्म दिया था. शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की थी.